डेली संवाद, जालंधर
नगर निगम हाउस की आज होने वाली बैठक को मेयर जगदीश राजा ने स्थगित कर दी है। उन्होंने कहा है कि नगर निगम हाउस की मीटिंग अब 24 जून को होगी। हालांकि मेयर जगदीश राजा ने इसका कोई कारण नहीं बताया है।
नगर निगम की आज होने वाली हाउस की बैठक में एलईडी लाइट मुख्य मुद्दा रखा गया है। शहर में एलईडी लाइट लगाने का काम पिछले पांच साल से चल रहा है। यही नहीं, जब इसका टैंडर हुआ था, तब राज्य में अकाली-भाजपा की सरकार थी, तब जालंधर के मेयर सुनील ज्योति थे।
उस वक्त जगदीश राजा कांग्रेसी पार्षद दल के नेता था, तब जगदीश राजा ने स्ट्रीट लाइट में घपले को लेकर लगातार विरोध करते रहे। यही नहीं, निगम हाउस की बैठक में विपक्षी नेता रहे जगदीश ऱाजा जमकर हंगामा भी करते रहे, लेकिन 2017 में जब सत्ता परिवर्तन हुआ तो उसके बाद जगदीश राजा मेयर बन गए।
पांच साल तक चुप रहे, अब फिर से विरोध कर रहे हैं मेयर
जगदीश राजा के मेयर बनने के बाद शहर में करोड़ों रुपए की स्ट्रीट लाइट लगाने का काम शुरू हुआ। उस समय सत्ताधारी पार्षद रोहन सहगल ने स्ट्रीट लाइट में घोटाले की आवाज उठाई, लेकिन कुछ महीने में ये आवाज बंद हो गई और मेयर जगदीश राजा भी स्ट्रीट लाइट के मामले में अपनी आंखें बंद कर ली।
जिससे पिछले पांच साल से स्ट्रीट लाइट लगाने का खेल चलता रहा। अब खुद को फंसते देख कर मेयर जगदीश राजा ने एलईडी लाइट में घपले को लेकर निगम हाउस की स्पेशल बैठक बुला ली थी, लेकिन इसे आज स्थगित कर दिया गया, ये मीटिंग अब 24 जून को होगी।
पढ़ें मेयर का आदेश
SDM की बेटी अफसर बन क्यों बाप को भेजना चाहती हैं ‘जेल’
https://youtu.be/i2lgnuXbQDY