डेली संवाद, जालंधर
नगर निगम के अधिकारियों की मिलीभगत से लाजपत नगर में रेडक्रास भवन के पास अवैध रूप से चार मंजिला कामर्शियल इमारत बन रही है। जिसकी शिकायत खुद लाजपत नगर के लोगों ने नगर निगम के अधिकारियों से की है, लेकिन अभी तक इस कामर्शियल इमारत पर कोई कार्ऱवाई नहीं हुई।
शहर के सबसे पाश रिहाइशी इलाके में अवैध रूप से कामर्शियल इमारतें बन रही हैं। लाजपत नगर में रेडक्रास भवन के साथ ही चार मंजिला कामर्शियल इमारत अवैध रूप से बनाई जा रही है। जिसकी शिकायत इलाके के लोगों ने एसटीपी परमपाल और एमटीपी मेहरबान सिंह से की है, लेकिन चार मंजिला बन चुकी इस कामर्शियल इमारत पर कोई कार्ऱवाई नहीं हुई है।
शिकायत के बाद भी कार्ऱवाई नहीं
उधर, इस अवैध कामर्शियल इमारत को लेकर आरटीआई एक्टिविस्ट रवि छाबड़ा ने भी नगर निगम के कमिश्नर दीपशिखा शर्मा से शिकायत की है। साथ ही इसकी एक आरटीआई भी लगाई है। रवि छाबड़ा ने बताया कि पिछले दो महीने से अवैध कामर्शियल इमारत बन रही है, लेकिन शिकायत के बाद भी कार्ऱवाई नहीं हो रही है।
वहीं, एटीपी विकास दुआ ने कहा है कि इस इलाके का प्रभार कुछ दिन पहले मिला है। इसके लिए इंस्पैक्टर से रिपोर्ट मांगी जाएगी। सोमवार को वे खुद यहां विजिट करेंगे और कार्ऱवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि इलाके में बिना नक्शे के कोई भी इमारत नहीं बनने दी जाएगी।
अग्निपथ पर आक्रोश! 12 राज्यों में हिंसा की आंच, 1 की मौत 13 घायल, 164 ट्रेनें रद्द
https://www.youtube.com/watch?v=Jk8ddRPC2-Q&t=21s