डेली संवाद, जालंधर
पंजाब कालोनाइर्स एसोसिएशन के प्रधान मेजर सिंह और महासचिव आरएस गिल ने मुख्यमंत्री भगवंत मान के एडिशनल चीफ सैक्रेटरी ए.वेणु प्रसाद को पत्र लिखा है। उन्होंने कहा कि पंजाब में रियल एस्टेट कारोबार को प्रमोट करने के लिए सरकार कोई बेहतर पालिसी बनाएं, जिससे गरीबों को सस्ते में घर मिल सके।
मेजर सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के एडिशनल चीफ सैक्रेटरी ए.वेणु प्रसाद के लिखे पत्र में मांग की गई है कि अगर सरकार अनधिकृत कॉलोनियों को बंद करना चाहती है तो कॉलोनियों का लाइसेंस ही एकमात्र रास्ता है। अवैध कालोनियों से सरकार को कोई भला नहीं हो रहा है, बल्कि संबंधित एजैंसियों और सरकारी मुलाजिम अवैध तरीके से पैसा वसूल रहे हैं।
मेजर सिंह ने लिखा है कि अगर सरकार लाइसेंस की सरल नीति लेकर आती है तो यह सारा पैसा सरकारी खजाने में आ जाएगा। इसके लिए सरकार को रियल एस्टेट कारोबारियों को कुछ समय देना होगा, जिससे संगठित तरीके से रियल एस्टेट क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए अनुकूल नीति बनाई जा सके।
LOVE जिहाद की साजिश या हिन्दू लड़की से छेड़खानी
https://youtu.be/iHuCyUE59PE