दीपक गुप्ता
डेली संवाद, लुधियाना
लुधियाना नगर निगम के अधिकारियों ने सरकारी छुट्टी वाले दिन शनिवार को अवैध निर्माणों पर कार्यवाही की। किचलु नगर मेन रोड पर दुकानों के आगे किए गए अतिक्रमण को तोड़ दिया है। यह कार्रवाई सुबह सवेरे की गई, जब यह दुकानें खुली भी नहीं थी।
अतिक्रमण को हटाने के लिए निगम की तरफ से पहले ही इन दुकानदारों को नोटिस जारी हुआ था। अतिक्रमण के चलते हर रोज ट्रैफिक में व्यवधान पड़ रहा था। आखिरकार निगम ने शनिवार जेसीबी मशीन से अतिक्रमण को हटा दिया है। बता दें कि इस अतिक्रमण के कारण यहां सुबह ट्रैफिक जाम रहता था। इससे आम लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।
रोड पर कुछ दुकानदारों ने अतिक्रमण कर रखा था
एटीपी मदनजीत बेदी ने बताया कि किचलु नगर मेन रोड पर कुछ दुकानदारों ने अतिक्रमण कर रखा था। अतिक्रमण की जगह पर सामान सजाया जा रहा था। इस बाबत काफी दिन पहले लिखित शिकायत भी मिली थी। शिकायत के आधार पर निगम की तरफ से दुकानदारों को नोटिस भी जारी कर तुरंत अपने स्तर पर इसे हटाने के लिए कहा गया था।
दुकानदारों ने नोटिस मिलने के बावजूद अतिक्रमण हटाने की कोशिश नहीं की। इसलिए शनिवार की सुबह बिल्डिंग ब्रांच टीम ने जेसीबी मशीन लगा अतिक्रमण को तोड़ दिया है। लगभग 10 दुकानों के आगे किए गए अतिक्रमण को तोड़ा गया है। इन सभी लोगों को चेतावनी दी गई है कि अगर दोबारा अतिक्रमण करने की कोशिश की गई तो निगम की तरफ से दोबारा कार्रवाई की जाएगी।
PUBG खेलने से रोका तो लड़के ने उठाया ख़ौफ़नाक कदम
https://youtu.be/Q7l936QiISc