डेली संवाद, जालंधर
नगर निगम जालंधर के गलियारे में पिछले दो दिनों से सरकारी ‘चंदा’ को लेकर काफी चर्चा है। चंदा उगाही के लिए निगम के ही एक अधिकारी को जिम्मेदारी सौंपी गई है। कहा जा रहा है कि यह चंदा नगर निगम की नई कमिश्नर दीपशिखा शर्मा के वेलकम पार्टी के लिए इकट्ठा किया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक नगर निगम के कमिश्नर करणेश शर्मा का तबादला होने के बाद सरकार ने दीपशिखा शर्मा को निगम कमिश्नर तैनात किया है। इस दौरान निगम की बिल्डिंग ब्रांच शाखा ने पुराने कमिश्नर को विदाई देने और नए कमिश्नर के वेलकम को लेकर एक होटल में पार्टी की योजना बनाई है।
सब का जिम्मा बिल्डिंग ब्रांच उठाएगा
निगम सूत्रों के मुताबिक इस पार्टी के लिए सुपरिंटैंडेंट स्तर के अधिकारियों, निगम के तीनों स्वास्थ्य अधिकारी और अकाउंट ब्रांच के अफसर से 3-3 हजार रुपए चंदा मांगा गया है। नगर निगम में 17 सुपरिंटैंडेंट हैं, इनमें से दो सुपरिंटैंडेंट को चंदा से फ्री रखा गया है। इसके अलावा तीनों स्वास्थ्य अधिकारी और अकाउंटेंट से चंदा मांगा गया है।
इन चंदों के अलावा पार्टी में जो भी रकम खर्च होगी, उस सब का जिम्मा बिल्डिंग ब्रांच उठाएगा। इसके लिए ब्रांच के ही अधिकारी को जिम्मा सौंपा गया है। संभवता यह पार्टी शहर के एक बडे़ होटल में शुक्रवार को आयोजित होगी। फिलहाल अभी चंदा उगाही का काम चल रहा है।
पुलिस इंटेलिजेंस दफ्तर पर ग्रेनेड अटैक, कौन है मास्टर माइंड
https://youtu.be/I6HB0DqO_ng