डेली संवाद, जालंधर
सरकार ने कुछ ही घंटे में ईओ सुरिंदर कुमारी से जालंधर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट का अतिरिक्त कार्यभार वापस ले लिया है। दोपहर करीब 1 बजे फगवाड़ा की ईओ सुरिंदर कुमारी को जालंधर का कार्य़भार सौंपने के आदेश हुए थे, करीब तीन घंटे बाद यानि 4 बजे सरकार ने सुरिंदर कुमारी से कार्यभार वापस लेते हुए होशियारपुर के ईओ राजेश कुमार को जालंधर का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है।
आपको बता दें इंप्रूवमेंट ट्रस्ट में चल रही धांधली को लेकर सरकार ने ईओ परमिंदर सिंह गिल को सस्पैंड कर दिया था। इसके बाद आज जालंधऱ इंप्रूवमेंट ट्रस्ट का अतिरिक्त कार्यभार सुरिंदर कुमारी को सौंपा गया था। लेकिन अब सुरिंदर कुमारी को झटका देते हुए सरकार ने ये काम ईओ राजेश कुमारी को सौंप दिया है।
राजेश को ईओ का कार्यभार
ईओ सुरिंदर कुमारी का जालंधर आना फिर से सपना बन रह गया। इसे लेकर एक चिट्ठी वायरल हो रही है। कहा जा रहा है कि इस चिट्ठी ने सुरिंदर कुमारी को जालंधर का कार्यभार छिनवा दिया। ये चिट्ठी फगवाड़ा में कामकाज के दौरान अनियमितताओं को लेकर लिखी गई है। इसकी फिलहाल सरकार स्तर पर जांच चल रही है।
इस चिट्ठी ने सुरिंदर कुमारी से छीन लिया जालंधर का प्रभार
पुलिस इंटेलिजेंस दफ्तर पर ग्रेनेड अटैक, कौन है मास्टर माइंड
https://youtu.be/I6HB0DqO_ng