लखनऊ। लखनऊ पुलिस ने सलमान खान के डुप्लीकेट आजम अंसारी को शांति भंग करने के आरोप में हिरासत में लिया है। अंसारी घंटाघर पर रील (लघु वीडियो) बना रहे थे और डुप्लीकेट सलमान खान को देखने के लिए सड़क पर भारी भीड़ जमा हो गई, जिससे भारी ट्रैफिक जाम हो गया।
बाद में कुछ यात्रियों की शिकायत पर पुलिस मौके पर पहुंची और अंसारी को हिरासत में ले लिया गया। ठाकुरगंज पुलिस ने उनके खिलाफ धारा 151 के तहत शांति भंग करने का मामला दर्ज किया है। अंसारी को अक्सर लखनऊ की सड़कों और स्मारकों पर इंस्टाग्राम के लिए रील बनाते हुए देखा गया है। यूट्यूब पर उनके 1.67 लाख फॉलोअर्स हैं।
रील बनाते वक्त पुलिस ने पकड़ा
आजम अंसारी को तब हिरासत में लिया गया, जब वे ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के घंटाघर पर रील बना रहे थे. लखनऊ के ये डुप्लीकेट सलमान खान अक्सर बीच सड़क पर रील बनाते हैं. ज्यादातर सलमान खान के गानों पर सलमान के ही स्टाइल में रील बनाते हैं. कई कई रील में ऊपर का कपड़ा उघाड़ देते हैं>
धड़ नंगा. नीचे जींस, फटी पैंट, बिना फटी पैंट, लुंगी, शॉर्ट्स की विविधता रहती है. और जब आजम ये सब काम करते हैं – मतलब बॉडी दिखाकर हाथ फैलाकर मस्त गाने पर लिप सिंक करते हुए एक्टिंग परोसते हैं अपने इंस्टाग्राम पर – तो लोग सड़क पर जमा हो जाते हैं. एकदम खाँटी रील्स वाला बर्ताव. लोग खड़े होकर आजम अंसारी का सलमान खान में परिवर्तन देखते रहते हैं. जाम भी लग जाता है।
जालंधर के लोग पानी नहीं जहर पी रहे हैं, देखें
https://youtu.be/jG1l-yYjwYs