डेली संवाद, जालंधर
पिछले 20 साल से जिस अवैध कालोनी को इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के चेयरमैनों ने न तो रास्ता दिया था, न ही पानी और सीवरेज का कनेक्शन, उस अवैध कालोनी पर अब इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के अफसर मेहरबान हो गए हैं। सूर्या एंक्लेव के साथ लगती जमीन पर अवैध कालोनी कटवा दी गई है। इसमें इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के इंजीनियरिंग ब्रांच के कुछ लोगों की मिलीभगत बताई जा रही है।
इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन रहे तेजिंदर सिंह बिट्टू, बलजीत सिंह नीलामहल और दलजीत सिंह आहलूवालिया ने अवैध कालोनी को रास्ता, पानी और सीवरेज देने से साफ मना कर दिया था। पिछले 20 साल से इस जमीन पर कोई काम शुरू नहीं हुआ था। लेकिन चेयरमैन दलजीत सिंह आहलूवालिया के इस्तीफे के बाद कुछ अफसरों ने इस अवैध कालोनी को सारी सुविधाएं मुहैया करवा दी।
इंजीनियरिंग ब्रांच और टाउन प्लानिंग ब्रांच ने अहम भूमिका
पिछले महीने दलजीत सिंह आहलूवालिया ने चेयरमैन के पद से इस्तीफा दे दिया। इसके बाद इंप्रूवमेंट ट्रस्ट में अफसरलाबी बेलगाम हो गई। अवैध कालोनी में न केवल प्लाटिंग करवाई गई, बल्कि उसमें सूर्या एंक्लेव से रोड भी दे दी गई। सूर्या एंक्लेव से सरकारी रोड से अवैध कालोनी की रोड जोड़ने में इंजीनियरिंग ब्रांच और टाउन प्लानिंग ब्रांच ने अहम भूमिका निभाई है।
यही नहीं, इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के अधिकारियों ने पानी और सीवरेज का कनेक्शन भी सूर्या एंक्लेव की लाइनों से जुड़वा दिया। जिससे सूर्या एंक्लेव के लोगों में रोष है। सूर्या एंक्लेव के लोगों ने कहा है कि जिन सुविधाओं को लिए उन लोगों ने भारी भरकम टैक्स सरकार को जमा किया है, उस सुविधा को अवैध कालोनी में दी जा रही है।
सूर्या एंक्लेव के लोगों का आरोप है कि अवैध कालोनी में रोड, पानी और सीवरेज की सुविधा देने की एवज में कुछ अफसरों ने लाखों रुपए डकारे हैं। इससे सूर्या एंक्लेव के लोगों की सुविधा से खिलवाड़ किया गया है। लोगों ने कहा है कि इस संबंध में डीसी से शिकायत की गई है, अगर कार्रवाई न हुई तो सीवरेज और पानी की पाइपें तोड़ दी जाएंगी।
जालंधर के लोग पानी नहीं जहर पी रहे हैं, देखें
https://youtu.be/jG1l-yYjwYs