तरनतारन। पंजाब के तरनतारन से बड़ी खबर है। पंजाब पुलिस ने पाकिस्तान से जुड़े आतंकियों के बड़े नेटवर्क को ब्रेक करने में सफलता प्राप्त की है। तरनतारन पुलिस ने करीब साढे तीन किलो आरडीएक्स बरामद किया है। यह आरडीएक्स एक खंडर इमारत में छिपाया गया था।
करनाल से पकड़े गए आतंकियों के साथ इस मामले को जोड़कर देखा जा रहा है। बताया जाता है कि राज्य में बड़े धमाके करने की साजिश थी यह भी सामने आया है कि तरनतारन में पाकिस्तान की और से बड़ा नेटवर्क बनाया जा रहा था।
तीन दिन से जिले में खुफिया एजंसियों के आधिकारी इस मिशन पर काम कर रहे थे और आज बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। एसएसपी रणजीत सिंह ढिल्लों ने कहा कि चल रही तफ़्तीश दौरान अभी कुछ बताया जाना संभव नहीं।
सूर्या एंक्लेव के लोगों की सतर्कता से बड़ा रेल हादसा टला, देखें
https://youtu.be/4qzPTPeVWbk