डेली संवाद, जालंधर
पंजाब में सत्ता परिवर्तन के बाद भी पुलिसिया कार्यप्रणाली में कोई खास बदलाव नहीं दिख रहा है। जिससे रेप जैसे मामले की एफआईआर दर्ज करने के बाद भी आरोपी को पुलिस गिरफ्तार ही नहीं कर रही है। हालात यह है कि पुलिस थानों में अभी भी कांग्रेसी नेताओं को पूरा रसूख दिख रहा है। जिससे पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने में दिलचस्पी नहीं दिखा रही है।
मामला जालंधर में कांग्रेसी नेता विजय दकोहा और कांग्रेसी पार्षद विमला रानी के बेटे हरीश मेहमी उर्फ बॉबी का है। बाबी ने पीजी में बुलाकर एक लड़की का रेप किया। हैरानी की बात तो यह है कि पीड़िता जब शिकायत लेकर रामामंडी पुलिस थाने पहुंची तो पुलिस ने शिकायत दर्ज नहीं की। इंसाफ के लिए लड़की आम आदमी पार्टी के नेताओं के घर पहुंची, फिर तीन दिन बाद पुलिस ने लड़की की शिकायत लेकर एफआईआर दर्ज की।
कौंसलर के बेटे को पुलिस गिरफ्तार हीं नहीं कर रही
अब जब पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है, तो रेप के आरोपी कौंसलर के बेटे को पुलिस गिरफ्तार हीं नहीं कर रही है। शुक्रवार को दर्ज हुई एफआईआर के बाद रामामंडी पुलिस ने इसे सामान्य शिकायत की तरह कागजों में ही दबा दिया। हैरानी की बात तो यह है कि पुलिस कांग्रेसी पार्षद के बेटे को पकड़ने के लिए कोई यत्न भी नहीं कर रही है।
एक तरफ जहां पीड़िता इंसाफ के लिए नेताओं की चौखट खटखटाने के लिए विवश है, वहीं कांग्रेसी नेता विजय दकोहा और कुछ लोग इसे हनीट्रैप बताकर पार्षद के बेटे बाबी को पाकसाफ बताने का एजैंडा चलाना शुरू कर दिया। एक तरफ जहां लड़की इज्जत लूटी गई, तो दूसरी तरफ अब पुलिस और कांग्रेसी नेता पीड़िता की इज्जत का मजाक बनाने में लगे हैं।
मेरे बेटे को फंसाया जा रहा है – विजय दकोहा
कहा जा रहा है कि कांग्रेसी पार्षद के बेटे को बचाने के लिए हाई पावर का इस्तेमाल किया जा रहा है। एफआईआर के दो दिन बाद में रेप केस में गिरफ्तारी न होना सीधे तौर पर पुलिसिया कार्यप्रणाली को संदेह के घेरे में लाता है। चर्चा यह भी है कि विजय दकोहा का बेटा बाबी एफआईआर के बाद विदेश भाग सकता है।
उधऱ, बेटे पर रेप का मामला दर्ज होने के बाद पिता विजय दकोहा ने कहा कि उनकी फैमिली को बदनाम करने की साजिश की गई है। लड़की ने कहा था कि उसे एक करोड़ दे, वरना रेप के केस में बेटे को अंदर करवा दूंगी। पैसे मांगने की एक रिकार्डिंग भी है। अंत में लड़की 25 लाख पर आ गई। उसे इसलिए पैसे नहीं दिए क्योंकि उनके राजनीतिक कैरियर पर दाग लगाने के लिए यह साजिश की गई।
यह है मामला
आपको बता दें कि थाना रामामंडी में कांग्रेसी नेता विजय दकोहा के बेटे हरीश मेहमी उर्फ बॉबी पर जान से मारने की धमकी देने और रेप का मामला दर्ज किया गया है। बॉबी की मां बिमला रानी वार्ड-13 की कौंसलर है। पीड़िता का आरोप है बॉबी ने उसे बिजनेस की बिलिंग के लिए जॉब दी थी और 25 अप्रैल को बाबा बुड्डा जी नगर स्थित पीजी में बुलाया था। वहां डाइट कोक में नशा मिलाकर रेप किया।
जोशी अस्पताल के मालिकन पर पर्चा ATP को क्यों बख्शा?
https://www.youtube.com/watch?v=JzpGY7d25HY