डेली संवाद, जालंधर
यूथ कांग्रेस के प्रधान अंगद दत्ता के खिलाफ चोरी के मामले में एफआईआर दर्ज करने वाले पुलिस अधिकारियों का तबादला हो गया है। जिससे साफ पता चल रहा है कि सूबे की आम आदमी पार्टी की बजाए पुलिस प्रशासन में अभी भी कांग्रेसियों की पूरी दखल है।
जालंधर सैंट्रल हलके में चोरी के मामले को लेकर थाना बारादरी की पुलिस ने यूथ कांग्रेस के अंगद दत्ता के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। एफआईआर दर्ज करने के बाद पुलिस अंगद दत्ता को गिरफ्तार करने के लिए डिफेंस कालोनी स्थित घर पर छापा मारा था, जहां कांग्रेसी नेताओं ने भारी हंगामा खड़ा किया। हालांकि पुलिस को अंगद दत्ता नहीं मिले।
इस मामले में अंगद दत्ता ने पुलिस के उच्च अधिकारियों से शिकायत की कि उन्हें बिना किसी जांच के आरोपी बना दिया गया। इसके बाद जालंधर सेंट्रल के एसीपी सुखदीप सिंह, थाना बारादरी के प्रभारी कमलजीत सिंह व एएसआई बलविंदर सिंह का तबादला हो गया।कमलजीत सिंह ओर बलविंदर को फाजिल्का भेजा गया है तो वही एसीपी सुखदीप सिंह को अमृतसर ट्रांसफ़र कर दिया गया है।