डेली संवाद, सुल्तानपुर लोधी
पंजाब से बड़ी खबर है। पाकिस्तान पोषित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने पंजाब को दहलाने की धमकी दी है। इस संबंध में सुल्तानपुर लोधी रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर को एक चिट्ठी मिली है। इस चिट्ठी में पंजाब को दहलाने की धमकी गई है।
जानकारी के मुताबिक आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के निशाने पर मुख्यमंत्री भगवंत मान, जालंधर स्थित श्री देवी तलाब मंदिर, पटियाला का काल माता मंदिर सहित 21 स्थान हैं। इसका खुलासा सुल्तानपुर लोधी रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर को मिले धमकी पत्र से हुआ है।
हिंदी में लिखे इस धमकी पत्र को जांच के लिए जम्मू से भेजा गया है। सुल्तानपुर लोधी रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर के मुताबिक आज ही यह चिट्ठी मिली है। इस धमकी के बाद पंजाब में खुफिया विभाग सक्रिय हो गया है।