डेली संवाद, नई दिल्ली
चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने कांग्रेस में शामिल होने से साफ मना कर दिया है। जिससे पिछले 15 दिनों से चली आ रहीं अटकलों पर विराम लग गया है। प्रशांत किशोर ने इस पर खुद ही विराम लगा दिया और कहा कि कांग्रेस को मेरी नहीं, अच्छी लीडरशिप और बड़े पैमाने पर बदलाव की जरूरत है।
इसके पहले प्रशांत ने 600 पेज का प्रेजेंटेशन कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को दिया था। फिर सोनिया ने 8 सदस्यों की कमेटी से PK को पार्टी में शामिल करने पर सलाह मांगी थी। कमेटी ने प्रशांत से कांग्रेस में आने से पहले बाकियों का साथ छोड़ने को कहा था।
सुरजेवाला बोले- PK ने मना कर दिया
मंगलवार को कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट किया- कांग्रेस अध्यक्ष ने एक एम्पावर्ड एक्शन ग्रुप 2024 का गठन किया और प्रशांत किशोर को जिम्मेदारी देते हुए ग्रुप में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया, लेकिन उन्होंने मना कर दिया। हम उनके द्वारा पार्टी के लिए किए गए प्रयासों और सुझावों की सराहना करते हैं।
कांग्रेस को मेरी जरूरत नहीं: PK
सुरजेवाला के बयान के बाद खुद PK ने यह साफ कर दिया कि वे कांग्रेस में शामिल नहीं हो रहे हैं। प्रशांत ने लिखा- मैंने EAG (एम्पावर्ड एक्शन ग्रुप) का हिस्सा बनने, पार्टी में शामिल होने और चुनावों की जिम्मेदारी लेने का कांग्रेस का प्रस्ताव ठुकरा दिया है। मेरी राय में पार्टी की अंदरूनी समस्याओं को ठीक करने के लिए, कांग्रेस को मुझसे ज्यादा लीडरशिप और मजबूत इच्छाशक्ति की जरूरत है।
Had a wonderful meeting with my old friend PK … Old wine , Old gold and Old friends still the best !!! pic.twitter.com/OqOvkJqJmF
— Navjot Singh Sidhu (@sherryontopp) April 26, 2022
नवजोत सिद्धू से मुलाकात
कांग्रेस में शामिल होने के बाद प्रशांत किशोर ने पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू के साथ मुलाकात की। नवजोत सिद्धू ने प्रशांत किशोर के साथ एक फोटो ट्वीट करते हुए लिखा है कि – ‘मेरे पुराने दोस्त PK के साथ एक अद्भुत मुलाकात हुई … पुरानी शराब, पुराना सोना और पुराने दोस्त अभी भी सबसे अच्छे हैं !!!