मुंबई: हनुमान चालीसा के पाठ को लेकर उपजे विवाद में महाराष्ट्र में सियासी गतिविधियां तेज हो गई हैं। उधर, अमरावती की निर्दलीय सांसद नवनीत राणा की गिरफ्तारी के बाद मुंबई के खार पुलिस स्टेशन गए बीजेपी नेता किरीट सोमैया का शिवसैनिकों ने विरोध किया।
सोमैया ने आरोप लगाया कि पुलिस स्टेशन से बाहर निकलते वक्त शिवसेना कार्यकर्ताओं ने उनकी कार पर हमला किया। उन्होंने सोमैया की कार पर बोतलें और जूते फेंके। इससे उनकी कार का शीशा टूट गया। सोमैया को चोट भी लगी। वे अपनी क्षतिग्रस्त कार में ही बांद्रा पुलिस स्टेशन पहुंचे और एफआईआर दर्ज करने की मांग की।
शिवसेना कार्यकर्ताओं ने जूते और पानी की बोतलें फेंकीं
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। इससे पहले कल मुंबई में बीजेपी के नेता मोहित काम्बोज की कार पर भी हमला करके उसे क्षतिग्रस्त कर दिया गया था। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद किरीट सोमैया शनिवार को रात में मुंबई में खार पुलिस थाने से लौट रहे थे। इस दौरान उनकी एसयूवी पर शिवसेना कार्यकर्ताओं ने जूते और पानी की बोतलें फेंकीं।
सोमैया निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा से मिलने पुलिस थाने गए थे। भाजपा नेता ने ट्वीट कर जानकारी दी कि शिवसेना के “गुंडों” द्वारा किए गए हमले में वह घायल हो गए हैं। सोमैया ने इस घटना को लेकर बांद्रा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
CM Udhhav Thackeray ke Gunda logo ko Police ne Khar Police Station par ekatha hone diya. Mai bahar nikla tab in Gunda logo ne Pathabaji ki, Car ka window glass meri side ka tuta, muze laga bhi hai. Police ke supervision me ye hamala @BJP4India pic.twitter.com/ixj0WMk915
— Kirit Somaiya ( Modi ka Pariwar) (@KiritSomaiya) April 23, 2022
सोमैया ने एक ट्वीट में कहा, “मैं हैरान हूं, खार पुलिस स्टेशन के परिसर में, 50 पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में शिवसेना के 100 गुंडों ने मुझपर पत्थर फेंके, वो मुझे मारना चाहते थे, पुलिस कमिश्नर क्या कर रहे हैं? इतने सारे शिवेसना के माफिया गुंडे पुलिस स्टेशन में इकट्ठा कैसे हो गए?”