डेली संवाद, जालंधर
पंजाब के जालंधर से बड़ी खबर है। यहां जालंधर में गुरु नानक मिशन चौक के पास स्थित ऑक्सफोर्ड हॉस्पिटल (Oxford Hospital) में मरीज के मौत के बाद जमकर हंगामा हुआ। गुस्साए परिजनों ने अस्पताल के बाहर धरना लगा दिया और डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया है।
मृतक मरीज के परिजनों ने कहा कि कल शाम को पथरी के इलाज के लिए भर्ती करवाया गया था, तब मरीज चलकर अस्पताल आया था, कोई गंभीर बीमारी नहीं थी। इसके बाद शनिवार सुबह मरीज की मौत हो गई। परिजनों ने इसके लिए डाक्टरों पर आरोप लगाते हुए सड़क पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया।
सूचना पाकर मौके पर विधायक रमन अरोड़ा पहुंचे और उन्होंने अस्पताल स्टाफ को फटकार लगाई है। बताया जा रहा है कि कल रात एक व्यक्ति को पथरी की शिकायत पर अस्पताल में दाखिल करवाया गया था। आज सुबह उस मरीज की मौत हो गई। इसके बाद हंगामा हुआ है।