डेली संवाद, जालंधर
जालंधर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के एक्ससीएन और इंजीनियरों पर हमला हुआ है। यहां महाराजा रंजीत सिंह एवेन्यू में सरकारी जमीन पर कुछ लोग कब्जा करके निर्माण करवा रहे थे। शिकायत के बाद इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के अफसर मौके पर पहुंचे और काम रोकने को कहा।
इस दौरान निर्माण करवा रहे लोगों ने इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट के एक्ससीएन समेत कई लोगों पर हमला कर दिया। जिससे एक्सईएन जसवंत सिंह समेत अन्य इंजीनियर घायल हो गए।
इसकी सूचना पाकर ईओ परमिंदर सिंह गिल और अन्य स्टाफ मौके पर पहुंच गया, मौके पर पुलिस को भी बुलाया गया। इस दौरान पुलिस ने निर्माण करवा रहे कुछ लोगों को थाने लेकर आई है।