डेली संवाद, जालंधर
पंजाब में IDP Education पर करोड़ों रुपए की ठगी का आरोप लगा है। ये आरोप पंजाब के अलग-अलग शहरों में रहने वाले 50 से ज्यादा छात्रों ने लगाए हैं। यही नहीं, पिछले दिनों इन छात्रों ने जालंधर में डीसी दफ्तर के बाहर धरना प्रदर्शन करते हुए IDP Education के खिलाफ डीसी को शिकायत दी है। मांग की है कि सभी छात्रों के पैसे वापस करवाए जाएं औऱ फ्राड कर रहे IDP Education पर एफआईआर दर्ज की जाए।
IDP Education से ठगी का शिकार हुए छात्रों ने बताया कि बंद कालेज के नाम पर जालंधर ट्रैवल एजैंटों ने फीस के नाम पर लाखों रुपए की ठगी की है। बाद वह वापस आ गए। नियमानुसार इन कालेजों से 45 दिन के अंदर यहां पर जमा की गई फीस वापस करनी होती है लेकिन वह फीस भी वापस नहीं की जा रही है।
IDP के खिलाफ देंगे धरना
उन्होंने कहा कि जालंधर की IDP Education, ग्लोबल इंस्टीट्यूट समेत कई ट्रेवल एजैंटों ने उनके साथ ठगी की है। पीड़ितों ने कहा है कि सात दिनों के अंदर इन ठग ट्रैवल एजैंटों के खिलाफ अगर कोई कार्ऱवाई न हुई तो डीसी दफ्तर के साथ साथ इनके दफ्तरों के आगे पक्का धरना दिया जाएगा। इस संबंध में IDP और ग्लोबल इंस्टीट्यूट का पक्ष जानने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने अपना पक्ष रखने से इंकार कर दिया।
IDP पर ठगी का आरोप, देखें
https://youtu.be/qkgjKiFEPi4