डेली संवाद, जालंधर
पिरामिड कालेज के डायरेक्टर डा. विवेक मित्तल ने कहा है कि अलाइयन्स आफ सिख ऑर्गनाईज़ेशन का कोई भी कार्यक्रम उनके कालेज कैंपस में नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि कालेज में 15 अप्रैल को एग्जाम हैं। जिससे इस तरह के कार्य़क्रम को कोई मतलब ही नहीं है।
आपको बता दें कि एडवोकेट अशोक सरीन ने विदेश मंत्रालय और पंजाब के डीजीपी से शिकायत की है कि भारतीय विदेश मंत्रालय के नियमों को तोड़कर 15 अप्रैल को फगवाड़ा में अलाइयन्स आफ सिख ऑर्गनाईज़ेशन द्वारा पिरामिड कॉलेज में एक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
अशोक सरीन के मुताबिक कश्मीर मे धारा 370 तोड़ने पर भारत सरकार के खिलाफ बोलकर पाकिस्तान की मीडिया मे सुर्ख़ियाँ बटोरने वाले इंग्लैंड के सांसद तनमनजीत सिंह ढेसी, रवनीत कौर निवासी ऑस्ट्रेलिया, बीबी मनमीत कौर निवासी जापान, दलविंदर कौर निवासी इंग्लैंड समेत कई विदेशियों के खिलाफ विदेश मंत्रालय और पंजाब के डीजीपी से शिकायत की गई है।
कुख्यात गैंगस्टर समेत 16 गिरफ्तार, देखें
https://youtu.be/PLSRD7EZc80