डेली संवाद, जालंधर
पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रधान सुनील जाखड़ के खिलाफ जालंधर में एफआईआर दर्ज करने के आदेश हुए हैं। ये आदेश अनूसूचित जाति आयोग ने जालंधर पुलिस कमिश्नर को जारी किया है। जिससे सुनील जाखड़ की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। इससे पहले कांग्रेस ने भी जाखड़ को शो-काज नोटिस जारी कर चुकी है।
प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को अपशब्द कह कर अनुसूचित समाज की भावनाएं आहत करने के मामले में एससी कमिशन (अनुसूचति जाति आयोग) चंडीगढ़ ने संज्ञान लेते हुए जालंधर के पुलिस कमिश्नर को कांग्रेस के पूर्व पंजाब प्रधान नेता सुनील जाखड़ के खिलाफ 15 दिनों के भीतर जांच करने के बाद एससी-एसटी एक्ट का मामला दर्ज करने के लिए कहा है।
भावनाएं आहत हुई हैं
नेशनल कमिशन फार शेड्यूल कास्ट को दी शिकायत में विजय कुमार ने कहा कि कांग्रेसी नेता सुनील जाखड़ ने पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को टीवी चैनल पर अपशब्द कहा, जिससे उनकी भावनाएं आहत हुई हैं। उन्होंने कानूनन अपराध किया है।
वहीं कमिशन की तरफ से जालंधर के पुलिस कमिश्नर को आदेश जारी किए गए हैं कि 15 दिन के अंदर मामले की जांच के बाद आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज किया जाए। यदि जालंधर पुलिस ने 15 दिन के भीतर कार्रवाई न की तो पुलिस कमिश्नर को या उनके किसी नुमाइंदे को एससी कमिशन के सामने पेश होना पड़ेगा।
कुख्यात गैंगस्टर समेत 16 गिरफ्तार, देखें
https://youtu.be/PLSRD7EZc80