डेली संवाद, जालंधर
जालंधर में जीएसटी चोरी को लेकर डेली संवाद द्वारा किए गए खुलासे के बाद जीएसटी विभाग में हड़कंप मच गया है। सरकार को GST का चूना लगाने वाली दो शातिर औरतों के बारे में हमने आप को कल के पार्ट-1 में बताया था, कि कैसे इन दो शातिर औरतों ने बड़े बड़े व्यापारियों को भी पछाड़ दिया है। कभी भीख मांग कर अपना गुजारा करने वाली ये दोनों औरतें आज नोटों के ढेर पर सोती हैं।
सूत्र बता रहे हैं कि GST की चोरी का धंधा बीते कई वर्षो से चल रहा है, लेकिन विडंबना देखिए कि GST विभाग कुंभकरण की नींद सो रहा है। ये शातिर औरतें इसी का फायदा उठा रही हैं। जिससे सरकार को रोजाना लाखों रुपए का चूना ये दोनों महिलाएं लगा रही हैं।
पंजाब भर में फ़ैला है इनका जाल
सूत्र बताते हैं कि इन शातिर औरतों के तार पंजाब के अलग अलग शहरों में जुड़े हुए हैं। जिनमे अमृतसर, लुधियाना, मोगा, मोहाली, चंडीगढ़, जालंधर, पठानकोट, बरनाला समेत कई शहरों में इन शातिर औरतों ने अपना नेटवर्क बना रखा है। सूत्रों की माने तो रात के अंधेरे में दौलत पूरी मोहल्ले में GST चोरी का माल आता है।
रोज रात को बिना GST के बिल के इतना बड़ा रैकेट चल रहा है, लेकिन विभाग कुम्भकरणी नींद में सो रहा है। सूत्र बताते हैं कि 10 से 15 टन से भरा हुआ ट्रक रोज़ यहां आता है और बिक जाता है, लेकिन किसी को कानों कान खबर नही होती। GST मोबाइल विंग भी सोया पड़ा है।
कुख्यात गैंगस्टर समेत 16 गिरफ्तार, देखें
https://youtu.be/PLSRD7EZc80