डेली संवाद, जालंधर
जालंधर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट में बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। नया बवाल एक लेटर बम से पैदा हुआ है, जो इंप्रूवमेंट ट्रस्ट जालंधर के एग्जीक्यूटिव ऑफीसर परमिंदर सिंह गिल के खिलाफ उनके ही मुलाजिमों ने लिखा है और उसे स्थानीय निकाय विभाग के प्रमुख सचिव को भेजा है।
जालंधर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट में लगातार धांधली के मामले उजागर हो रहे हैं। डेली संवाद ने 4 दिन पहले 6 लाख रुपए एडवांस लेकर मोबाइल खरीदने और उसे एक अफसर और उसके बेटे को देने के मामले का भंडाफोड़ किया था। इसके बाद इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के मुलाजिम अनुज राय और आशीष ने प्रिंसिपल सेक्रेटरी को ट्रस्ट के ईओ के खिलाफ लिखित शिकायत दी है।
शिकायत में कहा गया है कि ईओ परमिंदर सिंह गिल के दबाव में 6 लाख रुपए एडवांस लिए और उससे ईओ परमिंदर सिंह के लििि दो आईफोन मोबाइल खरीदे। हालांकि इस मामले में ईओ परविंदर सिंह गिल का अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया।
वही आज एक और लेटर बम जालंधर इंप्रूवमेंट में फूटा है। यह लेटर बम उस लेटर का जवाब है जिसे ईओ परमिंदर सिंह गिल ने चेयरमैन दलजीत सिंह आहलूवालिया के खिलाफ लिखवाया था। सूत्र बता रहे हैं कि ईओ परमिंदर सिंह गिल ने इंप्रूवमेंट ट्रस्ट जालंधर यूनियन के लेटर हेड पर चेयरमैन की शिकायत सरकार से की थी। लेकिन यह चिट्ठी ही झूठी निकली है।
इसका भंडाफोड़ खुद इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के मुलाजिमों ने किया है। इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के मुलाजिमों ने संयुक्त रुप से हस्ताक्षर कर एक चिट्ठी स्थानीय निकाय विभाग के प्रमुख सचिव को भेजा है, जिसमें साफ कहा गया है कि जालंधर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट में मुलाजिमों की कोई यूनियन नहीं है और इससे पहले जो चिट्ठी भेजी गई है वह फर्जी है।