डेली संवाद, जालंधर
पंजाब के लंबी में किसान संगठनों द्वारा डीसी दफ्तर के मुलाजिमों से मारपीट के मामले ने तूल पकड़ लिया है। जिससे पंजाब राज जिला डीसी दफ्तर कर्मचारी यूनियन ने आज पूरे प्रदेश में कलमछोड़ हड़ताल का ऐलान कर दिया।
डीसी दफ्तर में कलमछोड़ हड़ताल के कारण सभी कामकाज ठप हो गए हैं। यूनियन के वरिष्ठ उप प्रधान तजिंदर सिंह ने बताया मुलाजिमों के साथ मारपीट की घटनाएं निन्दनीय है। इसके लिए आज सभी मुलाजिम हड़ताल पर हैं।
पढ़ें मांग पत्र
मंत्रिमंडल की पहली मीटिंग के बाद CM योगी आदित्यनाथ की Press Conference Live
https://youtu.be/lmGPTvT_HLM