डेली संवाद, जालंधर
नकोदर रोड पर अवैध रूप से बन रहे दो बड़े प्रोजैक्ट को नोटिस जारी कर नगर निगम ने कार्ऱवाई के लिए तैयारी की गई है। इसके लिए कमिश्नर करणेश शर्मा से इजाजत मांगी गई है। नकोदर रोड पर LOVELY MARBELS एंड सैनीटेशन के अवैध निर्माण को तत्काल बंद करने का आदेश दिया गया है। कहा गया है कि इसका न तो नक्शा पास है और न ही सीएलयू फीस जमा करवाई गई है।
नकोदर रोड पर लवली मार्बल एंड सैनीटेशन वालों ने बूटा मंडी में डा. बीआर अंबेडकर पार्क के ठीक सामने कई एकड़ में एक और नया कामर्शियल प्रोजैक्ट खड़ा कर रहा है। इस जगह पहले फैक्ट्री हुआ करती थी। करीब 12 साल से बंद पड़ी फैक्ट्री को तोड़कर यहां अवैध रूप से कामर्शियल प्रोजैक्ट खड़ा किया जा रहा है। इस प्रोजैक्ट की नगर निगम ने किसी तरह की कोई मंजूरी नहीं दी है।
दयोल नगर को जाती रोड के साथ अवैध प्रोजैक्ट
इसके अलावा इसी रोड पर बूटा पिंड में दयोल नगर को जाती रोड के पास अवैध रूप से एक और निर्माण हो रहा है। ये निर्माण भी कई एकड़ में फैला है। कहा जा रहा है कि इस निर्माण पर नगर निगम के ही एक अफसर मेहरबान हैं, जिससे निर्माण दिनरात चल ररहा है।
डेली संवाद द्वारा अवैध निर्माण के कार्यों को उजागर करने के बाद निगम टीम हरकत में आ गई है। नगर निगम के एटीपी विकास दुआ ने कहा है कि इन निर्माणों के संबंध में इंस्पैक्टर से जानकारी लेकर नोटिस भिजवाए गए हैं। उन्होंने कहा कि अवैध रूप से बन रहे इस प्रोजैक्ट के खिलाफ जल्द कार्रवाई की जाएगी।