डेली संवाद, जालंधर
आम आदमी पार्टी के जालंधर सैंट्रल हलके से विधायक रमन अरोड़ा और जालंधर वेस्ट हलके के विधायक शीतल अंगुराल ने आज पुलिस अफसरों के साथ मीटिंग करते हुए कहा कि जालंधर में ‘मैं चिट्टा नहीं बिकने दूंगा’। दोनों विधायकों ने कहा कि चिट्टा बेचने वाले को अगर मैं भी छोड़ने के लिए बोलूं, तो बिल्कुल मत छोड़ना, मेरे खिलाफ मुख्यमंत्री को शिकायत भेज देना।
जालंधर सैंट्रल हलके के विधायक रमन अरोड़ा ने कहा कि सैंट्रल हलके में शराब माफिया शराब को घर घर पहुंचा रहा है। शराब माफिया है, नशा बिक रहा है, ट्रैफिक समस्या है। इस सबको तत्काल रोकना है। उन्होंने कहा कि मेरे हलके में किसी भी पुलिस मुलाजिमों की कोई वीडियो मुख्यमंत्री भगवंत मान के पास पहुंच गई तो हमारे साथ साथ पूरे पुलिस महकमे की बदनामी होगी।
जालंधर वेस्ट हलके के विधायक शीतल अंगुराल ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान पूरे पंजाब से नशा खत्म करने के लिए बड़े पैमाने पर एक्शन करने वाले हैं। उन्होंने कहा कि जालंधर से चिट्टा खत्म करना, नशा माफिया को खत्म करना है, भू-माफिया को खत्म करना है।
शीतल अंगुराल ने कहा कि जो लोग नशे की गिरफ्त में है, उन्हें एक महीने का समय दो, जिससे उसकी दवाई शुरू हो सके। जिससे वह नशे की गिरफ्त से बच सके। अगर इसके बाद भी वह नशा नहीं छोड़ता तो उसके खिलाफ सख्त कर्रवाई की जाए। (पूरी वीडियो LIVE देखने के लिए क्लिक करें – https://www.facebook.com/dailysamvad)