डेली संवाद, जालंधर
जालंधर के कपूरथला रोड पर गौवंश के कटे अंग मिलने पर हिन्दू संगठनों द्वारा कपूरथला रोड को जाम किए जाने की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे विधायक शीतल अंगुराल ने सभी से बात की और पुलिस प्रशासन को ठोस और कठोर कार्रवाई करने के आदेश दिए। शीतल अंगुराल के आश्वासन के बाद रोड जाम खोल दिया गया।
आपको बता दें कि कल रात कपूरथला रोड पर वरियाणा डंप के पास गौवंश के कटे अंग मिले थे, जिससे हिन्दू संगठनों ने कार्रवाई करने की मांग की। इस दौरान पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की तो हिन्दू संगठनों ने आज सुबह कपूरथला रोड पर धरना शुरू कर दिया, जिससे कपूरथला रोड पर जाम लग गया।
इसकी सूचना पाकर जालंधर वैस्ट हलके के विधायक शीतल अगुराल मौके पर पहुंचे और हिन्दू संगठनों से बातचीत की। साथ ही उन्होंने मौके पर पुलिस अधिकारियों को बुलवाया और आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई के आदेश दिए। इसके बाद रोड को खोल दिया गया।
जालंधर के NHS हॉस्पिटल पर बड़ा आरोप, देखेंट
https://youtu.be/hPkc30kHmeE