डेली संवाद, जालंधर
विदेश भेजने के नाम पर जालंधर की कई ट्रैवल एजैंसियां और इमीग्रेशन सैंटर चलाने वाले कारिंदे ठगी कर रहे हैं। विदेश भेजने और नौकरी दिलाने का झूठा सब्जबाग दिखाकर ट्रैवल एजैंट लोगों को ठग रहे हैं। ऐसा ही एक मामला Sky Bird International का सामने आया है।
कमलजीत कौर ने आरोप लगाया है कि कि उन्होंने अक्टूबर 2021 में विदेश जाने के लिए Sky Bird International में अप्लाई किया था। इन्होंने मेरी फाइल लगाई जिसके बाद कहा गया कि जनवरी में वीजा आ जाएगा।
आफिस पहुंची तो बताया वीजा रिफ्यूज हो गया
इसके बाद Sky Bird International ने फोन पर बताया कि उसका वीजा रिफ्यूज हो गया। यही नहीं रिफ्यूजल आने के 1 महीने बाद मुझे बताया जा रहा है कि मेरी रिफ्यूजल आई है। वह भी इनके ऑफिस आ कर हंगामा किया तब जाकर मुझे बताया गया। इन्होंने मेरा 15 लाख का पैकेज किया था जिसमें 6 लाख के लगभग रुपये वह दे चुकी है।
हंगामे के बाद पुलिस थाने में दोनों पक्षों में समझौता हो गया। तब कमलजीत कौर ने पुलिस थाने में समझौता करते सभी पैसे वापस मांगे थे। लेकिन इसमें से 40 हजार रुपए कमलजीत को नहीं मिले। कमलजीत ने कहा है कि 40 हजार रुपए आज तक वापस नहीं मिले, बताया गया कि यह युनिवर्सिटी की फीस के रूप में जमा हो गई है।
लड़की को सारा पैसा वापस दे दिया
उधर, स्काई बर्ड इंटरनेशनल के सतविंदर सिंह ने कहा कि कमलजीत कौर को सभी पैसे दे दिए गए हैं। उन्होंने पुलिस थाने में लिखित समझौता हुआ है। उसे उसके सभी पैसे वापस कर दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि इस संबंध में उनके पास सभी दस्तावेज हैं। जिस 40 हजार रुपए की बात कमलजीत कौर ने किया है, वह फीस युनिवर्सिटी में जमा हो गई है, उसकी रसीद उसे दे गई थी।
Sky Bird International इमीग्रेशन पर लड़की ने जनवरी में लगाए थे आरोप, देखें
https://www.youtube.com/watch?v=DNWVewO5BjU