डेली संवाद, चंडीगढ़
संकट की इस घड़ी में हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए पंजाब सरकार ने जंग प्रभावित मुल्क युक्रेन में फंसे पंजाब के लोगों की मदद के लिए एक समर्पित 24×7 कंट्रोल रूम स्थापित किया है।
यह जानकारी देते हुए आज यहाँ एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि युक्रेन में फंसे लोग या उनके पंजाब में रहने वाले रिश्तेदार हेल्पलाइन नंबर 1100 पर और भारत से बाहर रहने वाले लोग +91-172-4111905 पर संपर्क कर अपेक्षित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
प्रवक्ता ने आगे कहा कि युक्रेन में फंसे लोगों की सुरक्षित वापसी के लिए इन हेल्पलाइन नंबरों पर पूछे जाने वाले सवालों को तुरंत भारत सरकार के विदेश मंत्रालय को भेजा जाएगा।
Ministry of External Affairs Control Room on Ukraine
1800118797 (Toll free)
(i) Phones:
+91 11 23012113
+91 11 23014104
+91 11 23017905
(ii) Fax:
+91 11 23088124
(iii) Email:
situationroom@mea.gov.in
Embassy of India in Ukraine 24-hour helpline
24*7 Emergency Helpline:
+380 997300428
+380 997300483
Email: cons1.kyiv@mea.gov.in
Website:www.eoiukraine.gov.in