डेली संवाद, जालंधर
शहर में अवैध निर्माणों की बाढ़ को लेकर नगर निगम के राजस्व को हानि पहुंचाने वाले निगम कमिश्नर करणेश शर्मा भ्रष्टाचार के मामले में बुरी तरह से घिर सकते हैं। इसकी शुरूआत लोकपाल से की गई शिकायत से हुई है। लोकपाल से शिकायत में कहा गया है कि कमिश्नर करणेश शर्मा के संरक्षण में जालंधर में सैकड़ों कामर्शियल निर्माण हो रहे हैं। इसकी जांच की मांग की गई है।
जालंधर के कुलदीपक सिंह ने लोकपाल और स्थानीय निकाय विभाग के प्रमुख सचिव को शिकायत भेजते हुए कहा है कि निगम मुख्यालय से कुछ दूरी पर फगवाड़ा गेट मार्केट में लवली इलेक्ट्रानिक्स के साथ तीन मंजिला कामर्शियल शोरूम बन रहा है। इस प्लाट की रजिस्ट्री रेजीडेंशियल करवाई गई, नक्शा भी रेजी़डेंशियल पास करवाया गया, लेकिन मौके पर तीन मंजिला कामर्शियल शोरूम बन रहा है।
इस अवैध निर्माण को दो तरफ सड़क लगती है
कुलदीपक सिंह के मुताबिक फगवाड़ा गेट मार्किट के इस अवैध निर्माण को दो तरफ सड़क लगती है। फ्रंट फगवाड़ा गेट मार्कीट की तरफ है, जबकि पीछे मोहल्ले की गलियों में इसकी निकासी है। जिससे नगर निगम से इसका नक्शा रेजीडेंशियल पास करवाया गया।
कुलदीपक सिंह ने लोकपाल को भेजी गई शिकायत में कहा है कि कमिश्नर करणेश शर्मा से कई बार इसकी शिकायत की गई है, लेकिन इस इमारत पर किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके साथ ही फगवाड़ा गेट मार्केट में ही प्रताप बाग चौक के ठीक सामने अवैध रूप से दो मंजिला शोरूम बना गया है, इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
डेली संवाद की टीम करप्शन को करेगी उजागर
नोट – नगर निगम जालंधर के भ्रष्टाचारों को एक के बाद एक उजागर करने के लिए डेली संवाद की टीम फील्ड में जुट गई है। हमारी टीम भ्रष्टाचार का खुलासा उसी जगह से करेगी, जहां पर चार साल पहले स्थानीय निकाय मंत्री रहे नवजोत सिंह सिद्धू ने किया था। जिस अवैध कालोनी में सिद्धू ने टैंट लगाकर प्रेस कांफ्रेंस कर निगम के कई अफसरों को सस्पैंड किया था, उसी अवैध कालोनी से ही करप्शन को हम उजागर करने जा रहे हैं।