डेली संवाद, जालंधर
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजीव शुक्ला ने दावा किया है कि पंजाब में कांग्रेस की ही सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकर राज्यों में चुनाव से पहले दूसरे दलों को डराने की कोशिश करती है। जिस तरह से पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और कांग्रेस को डराने के लिए ईडी का इस्तेमाल किया जा रहा है, इसी तरह बंगाल में ममता बनर्जी को डराने के लिए केंद्रीय एजैंसियों का इस्तेमाल किया गया था। लेकिन जनता ने वहां ममता का साथ दिया, यहां कांग्रेस का साथ दे रही है।
जालंधर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए राजीव शुक्ला ने कहा कि किसानों की बदहाली केंद्र सरकार की वजह से हुई है। इसलिए किसानों का वोट कांग्रेस को ही पड़ेगा। उन्होंने पंजाब के विभिन्न मुद्दों को लेकर भी कहा कि हर हाल में मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की अगुवाई वाली सरकार दोबारा सत्ता में आएगी।
राजीव शुक्ला ने इस मौके पर आल इंडिया कांग्रेस कमेटी की तरफ से पंजाब चुनाव को लेकर तैयार की गई बुकलेट भी जारी की। शुक्ला ने कहा कि कहा कि चूंकि अभी मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी हैं, इसलिए अगले मुख्यमंत्री पर फिलहाल कोई बातचीत या कमेंट नहीं करेंगे। उन्होंने मतदाताओं से पंजाब में शांति बनाए रखने व आतंकवाद मुक्त पंजाब के लिए कांग्रेस पर ही भरोसा जताने की अपील की।
राणा के सवाल पर कहा – कोई मुद्दा नहीं
कैबिनेट मंत्री राणा गुरजीत सिंह के खिलाफ कांग्रेस में चल रही बगावत, चरणजीत सिंह चन्नी और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच चल रही खींचतान को लेकर शुक्ला और परगट सिंह ने कहा कि यह कोई मुद्दा नहीं है। ये चीजें खत्म हो चुकी हैं। जो रही हैं उनको भी जल्द सुलझा लिया जाएगा। इस मौके पर हिमाचल प्रदेश के कांग्रेस प्रभारी तेजिंदर सिंह बिट्टू, डिप्टी मेयर हरसिमरजीत सिंह बंटी, कांग्रेस के जिला प्रधान बलराज ठाकुर आदि मौजूद थे।
डेढ़ करोड़ की सड़क दोबारा बनेगी
परगट सिंह ने कहा कि छोटी बारादरी में पिम्स के सामने डेढ़ करोड़ रुपए से बनी सड़क दोबारा बनेगी। उन्होंने कहा कि संबंधित ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई के लिए आदेश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि करप्शन किसी भी स्थिति में बरदाश्त नहीं है। सड़क घटिया बनाई थी, तो टूट गई, जिस पर ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
बैंस और कड़वल ग्रुप में खूनी भिडंत, देखें
https://youtu.be/Bk1LJjKOJ84