डेली संवाद, जालंधर
रविदास भाईचारे के महान तीर्थ स्थान डेरा ब्रह्मलीन संत सरवन दास जी सच्चखंड बल्लां में जालंधर सैंट्रल हलके के विधायक और कांग्रेस के प्रत्याशी राजिंदर बेरी ने अपनी टीम के साथ नतमस्तक हुए। राजिंदर बेरी ने सबसे पहले डेरा पहुंच कर संत सरवन दास जी महाराज की प्रतिमा को फूल भेंट किए।
इसके बाद जालंधर सैंट्रल हलके के विधायक और प्रत्याशी राजिंदर बेरी ने अपने समर्थको के साथ डेरों के मौजूदा गद्दीनशीन संत निरंजन दास महाराज जी को फूलों के गुलदस्ते भेंट कर उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया। विधायक राजिंदर बेरी ने डेरा सच्च खंड बल्ला में आशीर्वाद लेने के बाद सैंट्रल हलके के कई इलाके में घर-घर जाकर वोट मांगा।
जालंधर सैंट्रल हलके में कांग्रेस के प्रत्याशी राजिंदर बेरी ने घर-घर जाकर लोगों को कांग्रेस सरकार की उपलब्धियों को बताया और लोगों से अपील करते हुए कहा कि पंजाब के विकास के लिए चरणजीत सिंह चन्नी की सरकार को दोबारा लाना है। इस दौरान लोगों ने राजिंदर बेरी का फूल मालाओं से स्वागत किया।
सोनू सूद की VIDEO ने पंजाब कांग्रेस में मचाई खलबली
https://youtu.be/XLSVjuzEens