अमृतसर। अमृतसर के श्री गुरु रामदास अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर शुक्रवार को भी इटली से लौटे 175 यात्री संक्रमित मिलने से अफरा-तफरी का माहौल है। एयरपोर्ट पर हंगामा मच गया है। रोम से एयरपोर्ट पर शाम को पहुंची इस फ्लाइट में तकरीबन 300 यात्री सवार थे। इनमें से अब तक 190 पाजिटिव पाए गए हैं। अभी सभी संक्रमित एयरपोर्ट पर ही हैं।
पाजिटिव रिपोर्ट होने वाले यात्रियों ने एयरपोर्ट पर हंगामा भी किया। उनका तर्क था कि वे इटली से कोविड टेस्ट करवाकर आए थे, जिसमें वे कोरोना नेगेटिव थे। यहां आकर उनकी रिपोर्ट पाजिटिव कैसे हो गई। इस पर यात्रियों व स्वास्थ्य विभाग के बीच गतिरोध जारी जारी है। इससे पहले वीरवार को रोम से ही आए 125 यात्री संक्रमित मिले थे। सवाल यह है कि इन लोगों के पास इटली से कोरोना नैगेटिव की रिपोर्ट है तो ये भारत में पाजिटिव कैसे रिपोर्ट हुए।
13 यात्री फरार, हुई पहचान
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का मानना है कि इटली में बोगस रिपोर्ट दी जा रही है। वहां इनका टेस्ट नहीं हो रहा। इटली में कोरोना का प्रकोप तीव्र गति से बढ़ रहा है। इसी कारण इटली से बाहर जाने वाले लोगों को नेगेटिव घोषित कर भेजा जा रहा है। ये तथ्य भी सामने आए हैं कि इटली सरकार द्वारा कोरोना संक्रमितों को भारत भेजा जा रहा है ताकि उन्हें उनका उपचार न करना पड़े।
वीरवार को भी एक चार्टर्ड प्लेन से 180 लोग रोम से एयर इंडिया की फ्लाइट में आकर अमृतसर एयरपोर्ट पर उतरे थे। इनमें से 125 कोरोना संक्रमित निकलने के कारण हंगामा हो गया था। पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीमें जब यात्रियों को आइसोलेट करने के लिए अस्पताल ले जाने लगी तो स्वजन उनसे उलझ पड़े थे। 13 मरीज अस्पताल पहुंचकर या फिर रास्ते में स्वास्थ्य विभाग की टीमों को चकमा देकर घर भाग गए। इस बात का पता चलने पर पुलिस प्रशासन के हाथ पांव फूल गए। शुक्रवार को उन्हें घर पर तलाश कर दोबारा अस्पताल में भर्ती करवाया जा रहा है।
अफसरों की संवेदनाएं मर गई। ठंड से गरीब गजेंद्र भी मर गया
https://youtu.be/FBp34NdCPho