डेली संवाद, चंडीगढ़
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक को लेकर पंजाब की चन्नी सरकार पर जहां विभिन्न दलों की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं, वहीं पंजाब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व अध्यक्ष सुनील जाखड़ का बड़ा बयान है। उन्होंने कहा कि पीएम की सुरक्षा में चूक हुई है, आज जो हुआ वह स्वीकार्य नहीं है। यह पंजाब के खिलाफ है।
What has happened today is just not acceptable. It's against Panjabiyat.
A secure passage for the Prime Minister of India to address BJP's political rally in Ferozpur should have been ensured. That’s how democracy works.
— Sunil Jakhar(Modi Ka Parivar) (@sunilkjakhar) January 5, 2022
सुनील जाखड़ ने ट्वीट करते हुए लिखा कि फिरोजपुर में भाजपा की राजनीतिक रैली को संबोधित करने के लिए प्रधानमंत्री के लिए एक सुरक्षित मार्ग सुनिश्चित किया जाना चाहिए था। लेकिन ऐसा नहीं हो सका। क्या इस तरह लोकतंत्र काम करता है।
आपको बता दें कि फिरोजपुर में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली थी। यहां पीजीआई के सैटेलाइट अस्पताल के उद्घाटन समेत कई बड़े प्रोजैक्ट का उद्घाटन प्रधानमंत्री को करना था, साथ ही एक रैली को भी प्रधानमंत्री संबोधित करने वाले थे। लेकिन उन्हें हुसैनीवाला के पास एक फ्लाई ओवर पर किसानों के विरोध के कारण रुकना पड़ा और वापस दिल्ली जाना पड़ा।