डेली संवाद, जालंधर
केंद्रीय विधानसभा मे अच्छी सड़कों को तोड़कर घटिया मटीरीयल से बन रही नयी सड़कों के मामले को लेकर आज जालंधर की केंद्रीय विधानसभा से कांग्रसी विधायक रजिंदर बेरी के खिलाफ तेजतरार युवा नेता पंजाब युवा भाजपा के उप-प्रधान अशोक सरीन हिक्की (एडवोकेट) ने तीखा हमला किया।
अशोक सरीन ने मुख्यमंत्री चन्नी से मांग की है कि केंद्रीय विधानसभा मे पिछले साढ़े चार सालों में कई सरकारी नियमों को दरकिनार कर अलग-अलग वार्डों मे लगे नये ट्यूबवल्ल लगाने एवं सीवरेज पाइप डालने वाले सभी ठेकेदारों की व्यक्तिगत जानकारी जगज़ाहिर कर पूरे विधानसभा इलाक़े मे करोड़ों रुपय सरकार से वसूल कर अच्छी सड़कों को तोड़कर घटिया मटीरीयल लगाकर बनाई गयी गंदी सड़कों की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि किस सड़क पर किस क्वालिटी के मटीरीयल से सड़क बनाने का टेंडर किन-किन ठेकेदार को मिला था क्या उन ठेकेदारों ने पास हुए टेंडर के मटीरीयल के अनुसार सड़के बना कर पैसे वसूल किए है। असलियत मे जो सीमेंट वाली नयी सड़के बन रही है वो दस दिन पहले बनी सड़क दस साल पुरानी लगती है और नयी सड़क बनते ही पूरी सड़क से गली मे मिटी निकल रही है। जिसकी वजह से हर गली मोहल्ले मे नयी सड़कें जनता के लिए सुविधा नही मुसीबत बन रही है।
बिल्डिंग ब्रांच का भ्रष्टाचार चरम सीमा
इतना ही नहीं पूरे केंद्रीय विधानसभा हल्के मे नगर निगम के बिल्डिंग ब्रांच का भ्रष्टाचार चरम सीमा पर चल रहा है। किसी आम नागरिक के रिहायशी दो कमरे नही बन रहे परंतु विधायक की नगर निगम अधिकारियों से मिलीभगत के चलते उनके इशारे पर दर्जनों अवैध कमर्शियल बिल्डिंगे बनाने वाला माफिया राज करोड़ों रुपय का नगर निगम को चूना लगा मोटी कमाई करने मे जुटा हुआ है।
सरीन ने मुख्यमंत्री से अपील करते हुए कहा कि केंद्रीय विधानसभा मे विकास के नाम पर नाती रिश्तेदारों की ठेकेदारी के रास्ते करोड़ों रुपए का भ्रष्टाचार व घोटाले चल रहे है। इसलिए जनहित मे इन सबकी विजिलैंस जांच करवा कर पार्कों, नये ट्यूबवैल लगाने, सीवरेज पाइप डालने व घटिया सड़कें बनाने वाले सभी ठेकेदारों के नाम जनतक कर उन पर क़ानूनी कारवाई कर उनकी सारी पेमेंट रोक उनसे सरकारी नियमो के अनुसार जुर्माना वसूलना चाहिए।
आर्यन एकेडमी ‘चोर’ है? देखें सनसनीखेज आरोप
https://youtu.be/5cqTXCOAT9M