डेली संवाद, जालंधर
पंजाब भाजपा के दिग्गज नेता एवं पंजाब सरकार के पूर्व मुख्य संसदीय सचिव केडी भंडारी द्वारा बीते दिन लंबा पिंड के बाबाजी मोहल्ला क्षेत्र में लोगों के साथ बैठक की गई। इस दौरान उपस्थित लोगों ने कहा कि पूर्व सीपीएस केडी भंडारी ने अपने कार्यकाल के दौरान हर वर्ग खासतौर पर गरीब वर्ग के जीवन स्तर को सुचारू करने के लिए बहुत कार्य किए।
क्षेत्र निवासियों ने कहा केडी भंडारी ने विधायक रहते हुए सरकार से गरीब इलाकों के लोगों का जीवन स्तर सुधारने के लिए दर्जनों योजनाओं को लागू करवाया। क्षेत्र निवासियों ने कहा गरीब परिवारों के साथ करोना काल में भंडारी एक परिवार की तरह खड़े रहे। इलाका निवासियों ने पूर्व सीपीएस केडी भंडारी द्वारा पिछले काफी सालों से क्षेत्रवासियों को दिए जा रहे हैं उनके सहयोग की सराहना करते हुए कहा कि 2017 में पंजाब के लोग कांग्रेस द्वारा दिखाए गए झूठ के ख्वाबों में आ गए थे।
कांग्रेस को सत्ता में लाकर पछता रहे हैं
जबकि पिछले 5 साल से ही जालंधर नॉर्थ और पंजाब भर के लोग कांग्रेस को सत्ता में लाकर पछता रहे हैं इलाका निवासियों ने कहा केडी भंडारी ने विधायक रहते हुए सरकार द्वारा चलाई जाने वाली गरीब लोगों की मदद के लिए हर योजना को जालंधर नार्थ के हर गरीब परिवार तक पहुंचाने का कार्य किया।
इलाका निवासियों ने पूर्व सीपीएस केडी भंडारी को यह विश्वास दिलाया कि 2022 विधानसभा चुनाव में एक बार फिर से क्षेत्र की जिम्मेदारी भंडारी को दी जाएगी। लोगों ने एकजुट होकर कहा कि जालंधर नॉर्थ के विकास तरक्की और खुशहाली के लिए केडी भंडारी का विधायक बनना जरूरी है।
इस मौके पर पूर्व सीपीएस केडी भंडारी ने समस्त उपस्थित लोगों का धन्यवाद करते हुए कहा कि आप सभी मेरे परिवारिक सदस्य हो। आप की सेवा करना ही मेरा लक्ष्य है। राजनीति में मेरा सिर्फ और सिर्फ एक ही लक्ष्य है लोक सेवा और लोक सेवा के कार्यों के लिए मैं हमेशा तत्पर रहूंगा।
आर्यन एकेडमी ‘चोर’ है? देखें सनसनीखेज आरोप
https://youtu.be/5cqTXCOAT9M