डेली संवाद, जालंधर
जालंधर सैंट्रल हलके की सबसे ज्यादा सियासत गरमा गई है। यहां एक के बाद एक कई कांग्रेसी नेताओं ने चुनाव लड़ने की घोषणा की है। विधायक राजिंदर बेरी के खिलाफ चुनाव लड़ने का दावा करने वाले कांग्रेसी नेता जिम्मी शेखर कालिया ने आज पार्टी हाईकमान के पास सैंट्रल हलके से टिकट के लिए आवेदन दिया है। जिससे सैंट्रल हलके की सियासत में गरमी आ गई है।
भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया के करीबी रहे जिम्मी शेखर कालिया ने भाजपा छोड़ कर कांग्रेस ज्वाइन किया था, जिससे सेंट्रल हल्के में जिम्मी शेखर कालिया की अच्छी पकड़ है। जिम्मी कालिया कांग्रेस ज्वाइन करने के बाद खासे सक्रिय रहे, जिससे उन्होंने कोरोना काल में सभी लोगों की बढ़चढ़ कर काम किया।
जिम्मी शेखर कालिया आज चंडीगढ़ पहुंच कर जालंधर सैंट्रल हलके से टिकट के लिए पार्टी दफ्तर में आवेदन दिया है। जिससे सैट्रल हलके में इस बार चुनाव रोचक होने वाला है। खासकर सैंट्रल हलके से अगर कांग्रेस ने राजिंदर बेरी की टिकट काट कर जिम्मी शेखर कालिया को दी, तो सीधे तौर पर भाजपा के मनोरंजन कालिया से टक्कर होगी।
आर्यन एकेडमी ‘चोर’ है? देखें सनसनीखेज आरोप
https://youtu.be/5cqTXCOAT9M