रजनीश शुक्ला
डेली संवाद, जालंधर
जिमखाना क्लब की कार्यकारिणी के चुनाव के लिए मतदान जारी है। मानद सचिव समेत विभिन्न पदों पर अचीवर्स और प्रोग्रेसिब ग्रुप के प्रत्याशियों के बीच सीधी टक्कर है। सुबह 8 बजे शुरू हुआ मतदान शाम पांच बजे तक चलेगा और उसके बाद विजेताओं के नाम की घोषणा की जाएगी। अभी तक 700 से ज्यादा वोट पड़ चुके हैं।
अचीवर्स ग्रुप ने सचिव पद के लिए तरुण सिक्का को मैदान में उतारा है। उनके अलावा कैशियर पद के लिए राजू विर्क, जूनियर वाइस प्रेसीडेंट पद के लिए अमित कुकरेजा व ज्वाइंट सचिव पद के लिए सौरभ खुल्लर मैदान में हैं। कार्यकारिणी सदस्य पद के उम्मीदवार हरप्रीत गोल्डी, अतुल तलवाड़, डा. नरेश बाटला, नितिन बहल, मोहिंदर सिंह हैं।
दूसरी ओर प्रोग्रेसिव ग्रुप से सचिव पद के उम्मीदवार संदीप बहल कुक्की हैं। सचिव पद के लिए मेजर कोछड़, जूनियर वाइस प्रेसीडेंट से गुलशन शर्मा व संयुक्त सचिव पद के लिए अनु माटा मैदान में हैं। कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए विपिन झांजी, शालीन जोशी, जगजीत कंबोज, सीए राजीव बांसल, गुनदीप सिंह सोढी, राजिंदर पाल सिंह, निखिल गुप्ता, मोनू पुरी, डा. मानव सचदेवा प्रत्याशी हैं।
कपूरथला में बेअदबी, गुस्साई भीड़ ने आरोपी को जमकर पीटा
https://youtu.be/MO6_qDAEvDM