डेली संवाद, जालंधर
जालंधर सैंट्रल हलके के विधायक राजिंदर बेरी के निर्देशानुसार वार्ड-16 के कांग्रेसी नेता दीनानाथ प्रधान ने आज इलाके के कई कालोनियों में एलईडी लाइटें लगवाने का काम शुरू करवाया। वार्ड के कई कालोनियों में एलई़डी लाइटें न लगी होने से अंधेरा रहता था, जिससे लोगों ने दीनानाथ प्रधान से लाइट लगवाने की मांग की थी।
दीनानाथ प्रधान ने विधायक राजिंदर बेरी से मिलकर कालोनियों में एलईडी लाइटें लगवाने की बात की, तो विधायक ने तत्काल नगर निगम के कमिश्नर करणेश शर्मा से कालोनियों में एलईडी लाइटें लगवाने का आदेश दिया। इस पर दीनानाथ प्रधान ने निगम कमिश्नर करणेश शर्मा से मिलकर कालोनियों की लिस्ट सौंपी।
दीनानाथ प्रधान की अगुवाई में गुरु नानक पुरा, सतनाम नगर, एकता नगर और भारत नगर में एलईडी लाइट लगाने का काम किया गया। इस मौके पर कृष्ण लाल मट्टू, राम प्रकाश वेद, शिव शंकर चौधरी, संतोष पांडे, राघव भट्टी, सुख कंग, दीक्षांत काका, दीपक और नरिंदर कुमार आदि ने सहयोग किया।
कपूरथला में बेअदबी, गुस्साई भीड़ ने आरोपी को जमकर पीटा
https://youtu.be/MO6_qDAEvDM