डेली संवाद, चंडीगढ़
पंजाब सरकार ने 16 पीसीएस अफसरों का ट्रांसफर (16 PPS officers transfers in punjab) कर दिया। यह सभी डीएसपी स्तर के अधिकारी हैं। तबादलों में डीएसपी बलविंदर इकबाल सिंह काहलों को पीपीए फिल्लौर से होशियारपुर ऑपरेशन एंड सिक्योरिटी तैनात किया है।
पंजाब सरकार लगातार पुलिस अधिकारियों को तबादला कर रही है। इसी क्रम में आज फिर से 16 अधिकारियों को तबादला हुआ है। एसपी हरजीत सिंह को जालंधर देहात से डीएसपी डिटेक्टिव नवांशहर तैनात किया है।