डेली संवाद, जालंधर
पंजाब प्रेस क्लब का चुनाव होगा। पिछली एजीएम रद्द हो गई है। जिला प्रशासन ने प्रधान लखविंदर सिंह जोहल की एजीएम और उनके द्वारा थोपे गए प्रधान को असंवैधानिक करार देते हुए रदद् कर दिया। पंजाब प्रेस क्लब का चुनाव बहुत जल्द होगा।
आज यह फैसला जिला प्रशासन के समक्ष पत्रकारों की बैठक में लिया गया है। लोकतंत्र की बहाली को लेकर लगातार मांग कर रहे वरिष्ठ पत्रकार सुनील रुद्रा की अगुवाई में आज डीसी के साथ बैठक हुई जिसमें प्रधान लखविंदर सिंह जोहल समेत दोनों ग्रूप के कई पत्रकार उपस्थित हुए।
जिला प्रशासन ने एजीएम को असंवैधानिक करार देते हुए रद्द कर दिया। डीसी ने कहा है कि नए सिरे से चुनाव होगा। इस पर लोकतंत्र की बहाली के लिए लड़ रहे सुनील रुद्रा, सुरेंद्र पाल, महाबीर सेठ, राजेश कपिल, सर्वेश भारती, परमजीत सिंह रंगपुरी, निखिल शर्मा और अन्य पत्रकारों ने कहा है कि यह पत्रकारों की बहुत बड़ी जीत है।
जिन लोगों ने पत्रकार और पत्रकारिता की गला घोटने की कोशिश की थी उनकी साजिश नाकाम हुई है। अब पत्रकारों को अपने मन मुताबिक प्रधान चुनने का मौका मिला है। जिससे पत्रकारों में खुशी का माहौल है।