रजनीश शुक्ला
डेली संवाद, जालंधर
नगर निगम जालंधर की टीम डिफाल्टरों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। नगर निगम की हाउस टैक्स व प्रापर्टी टैक्स ब्रांच की टीम ने शुक्रवार तड़के डिफाल्टरों पर शिकंजा कसते हुए दर्जन भर दुकानों, रेस्टोरेंट व शोरूम को सील कर दिया। निगम टीम ने OLD DELHI Restaurant समेत कई शोरूम और दुकानों को सील कर दिया।
नगर निगम के अधिकारी महीन सरीन ने बताया कि डिफाल्टरों पर कार्रवाई की गई है। ब्रांच के राजीव, भूपिंदर, शंकर, कुलदीप व अन्य अफसरों की टीम की की देखरेख में यह कार्यवाही की गई। सुबह सुबह की गई कार्यवाही के चलते किसी विरोध का सामना नही करना पड़ा।
महीप सरीन ने बताया कि मॉडल टाउन और चीमा चौक क्षेत्र में 4 प्रॉपर्टी 7 दुकानों व शोरूम को सील किया गया है। वही कई बकायदारों को नोटिस भेज कर चेतावनी दी गई है। सील किए गए प्रापर्टी के मालिकों से लगभग 4 लाख रुपये बकाया रिकवरी करना है।
डेरे के बाबा की लड़की के साथ शर्मनाक करतूत, देखें
https://youtu.be/NWPUhXH8Pts