डेली संवाद, चंडीगढ़
पंजाब सरकार ने आज प्रसिद्ध समाज सेवीं डाक्टर एस.पी.एस. ओबराय को स्वास्थ्य और कौशल विकास संबंधी ऑनरेरी सलाहकार नियुक्त किया है। यह जानकारी देते हुये पंजाब सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि इस सम्बन्धी हुक्म बाद में जारी किये जाएंगे।
उन्होंने कहा कि डा. ओबराय सरबत दा भला ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी होने के साथ-साथ एशियन गतका फाऊंडेशन के प्रधान, ऐपैकस ग्रुप ऑफ कम्पनीज़ के संस्थापक और चेयरमैन हैं। डा. ओबराय ने दुबई की जेल में बंद भारतीयों की रिहाई करवाई, जिसके लिए उन्होंने ‘दीया की रकम’ (ब्लड मनी) का भुगतान स्वयं किया था।
डेरे के बाबा की लड़की के साथ शर्मनाक करतूत, देखें
https://youtu.be/NWPUhXH8Pts