डेली संवाद, जालंधर
वाटर सप्लाई और सैनीटेशन विभाग पंजाब के मीडिया एडवाइजर व मार्कफेड पंजाब के पूर्व एडिशनल जनरल मैनेजर व टीवी कलाकार बाल मुकंद शर्मा बुधवार को जिला जालंधर के दौरे पर जालंधर सर्किल दफ्तर पहुंचे। जहां उनका स्वागत विभाग के अफसरों ने फूलों का गुलदस्ता देकर किया। वहां उन्होंने विभाग के अफसरों, टैक्नीकल स्टाफ और सोशल स्टाफ के साथ मीटिंग की।
इस दौरान उन्होंने पंजाब के गांवों में हो रहे विकास को लोगों तक पहुंचाने और पंचायतों को प्रचार प्रसार को लेकर बनाई जाने वाली डाक्यूमैंटरी की बारीकियों पर चर्चा की। उन्होंने स्टाफ से भी जाना की कैसे गांवों में हो रहे अच्छे कामों को आम लोगों की शामूलियत के साथ सोशल मीडिया के जरिए पंजाब ही नहीं बल्कि देश विदेश में पंहुचाया जा सकता है। उन्होंने जल है तो कल है प्रोग्राम के तहत सक्सैस स्टोरी पर डाक्यूमैंटरी बनाने के लिए जिले के 11 गांवों का चुनाव किया है।
पंजाब वाटर सप्लाई व सैनीटेशन विभाग
बाल मुकंद शर्मा ने बताया कि पंजाब वाटर सप्लाई व सैनीटेशन विभाग की तरफ से पंजाब भर के गांवों में जल सप्लाई और सैनीटेशन को लेकर हो रहे अच्छे कामों को उजागर करने के लिए एक साल से प्रोग्राम जल है तो कल है के नाम से चलाया जा रहा है। इस प्रोग्राम के तहत बेहतरीन काम करने वाले पंचायतों के सरपंचों को बुलाकर उनकी इंटरव्यूज की जा रही हैं और उनके गांवों में जाकर डाक्यूमैंटरी के जरिए उनके काम को दिखाया जा रहा है।
एक साल में अभी तक 42 गांवों को लेकर सप्ताहिक प्रोग्राम जल है तो कल है में शामिल किया जा चुका है। हर हफ्ते रविवार शाम 5.30 दूरदर्शन के डीडी पंजाबी पर इसका प्रसारण किया जाता है। यह प्रोग्राम शाम 7 बजे ऑल इंडिया रेडियो पर सुना जा सकता है। उन्होंने कहा कि प्रोग्राम की दूसरी कड़ी का नाम हर घर नल, हर घर जल रखा गया है।
अनोखी मिसालें पेश कर सकें
इसी कड़ी में जालंधर जिले के विकास की राह पर आगे बढ़ रहे दो गांवों जालंधर ईस्ट बलॉक के गांव मोहद्दीपुर अरईयां और भोगपुर बलॉक के गांव बड़चूही पर डाक्यूमैंटरी तैयार की जा रही है। इन दोनों गांवों ने 24*7 पानी की सप्लाई करके अपने गांवों में न केवल अनोखा काम किया। बलिक अपने गांवों के लोगों के जीवन स्तर को भी ऊंचा किया है।
डाक्यूमैंटरी के जरिए इन गांवों की पंचायतों और वहां के लोगों के जुवानी सफलता की कहानी को बयां किया जाता है। ताकि बाकी गांव भी इन गांवों से प्रेरित होकर अपने गांवों में विकास की लहर चला सकें। अनोखी मिसालें पेश कर सकें।
सैनीटेशन के लेकर बहुत अच्छा काम किया
आज की मीटिंग में सभी उच्चाधिकारियों, टैक्नीकल और सोशल स्टाफ के साथ विचार करने के बाद जिला जालंधर के सभी बलॉकों में से 9 गांवों को भविष्य में डाक्यूमैंटरी तैयार करके मॉडल गांव के तौर पर पेश करने के लिए चुना गया है। उन्होंने बताया कि इन 9 गांवों में तीन गांवों में साफ-सफाई व सैनीटेशन के लेकर बहुत अच्छा काम किया जा रहा है।
इसी तरह बाकी गांवों में 24 घंटे पीने के साफ पानी की सप्लाई की कामयाबी की कहानी लोगों तक पहुंचाई जाएगी। इसी तरह की बहुत सारी गांवों की सफलता की कहानियों को ज्यादा से ज्यादा प्रसारित करने के लिए प्रयास किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि इन सभी गांवों की सफलता की कहानियों पर जल्द ही डाक्यूमैंटरी बनाने का काम शुरू किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके जरिए पानी की बर्बादी को रोकने का संदेश दिया जा रहा है। गांवों में महिला सशिक्तकरण को भी उत्साहित किया जा रहा है। इतना ही नहीं पानी की क्वालिटी की जांच के लिए महिलाओं को पानी टैस्ट करने की ट्रेनिंग भी दी जा रही है।
सोशल स्टाफ की तरफ से पूरा सहयोग
मीटिंग में विभाग के नॉर्थ जोन के चीफ इंजीनियर स. कुलदीप सिंह सैनी ने जोन के गांवों में विभाग की तरफ से किए जा रहे विकास कामों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने श्री बाल मुकंद शर्मा को आश्वासन दिया कि जालंधर जिले के गांवों को लेकर बनाई जाने वाली डाक्यूमैंटरी में विभाग के टैक्नीकल स्टाफ और सोशल स्टाफ की तरफ से पूरा सहयोग किया जाएगा।
अंत में उन्होंने बाल मुकंद शर्मा का धन्यवाद भी किया। इस मौके पर डिवीजन नंबर-1 के एक्सीयन स. हरिंदर सिंह, डिवीजन नंबर-2 के एक्सीयन श्री नितिन कालिया, डिवीजन नंबर-3 के एक्सीयन स. सुखिपंदर सिंह, एसईडी गगनदीप सिंह वालिया, एसडीई मनिजंदर सिंह, जेई किशोर कुमार, जेई गुरदीप सिंह, आईईसी स्पैशिलस्ट रोहित सिद्धू, आईईसी स्पैशिलस्ट स्वदेश सुरीला, गांव मोहद्दीपुर के सरपंच शाम लाल सिद्धू व बीआरसीज मौजूद थे।
करतारपुर साहिब गुरुद्वारे में मॉडल के फोटोशूट पर बवाल, देखें
https://youtu.be/H-p1pitqzKo