डेली संवाद, जालंधर
पाकिस्तान के सिंध प्रांत में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की बेअदबी व हमलावरों द्वारा गुरु घर की गोलक से पैसे निकाले की घटना का भाजपा देहाती अध्यक्ष अमरजीत अमरी ने कड़ा विरोध प्रकट किया है। उन्होंने आरोपियों की गिरफ्तारी और उन्हें सख्त से सख्त सजा देने की मांग की है।
वहीं दूसरी ओर अमरी ने पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सिद्धू अक्सर पाकिस्तान प्रेम की बातें करते हैं लेकिन अभी तक उन्होंने इस मामले में चुप्पी क्यों साध रखी है। वह अब इमरान खान से बात करके क्यों नहीं सख्त कार्रवाई करवाते। उन्होंने कहा कि चन्नी सरकार तुरंत इस मामले में केंद्र सरकार के माध्यम से इमरान सरकार के समक्ष विरोध जताए।
दोषियों को सजा मिले
अमरी ने कहा कि, मैं केंद्र से आग्रह करता हूं कि तुरंत वहां की सरकार से बातचीत करके पुलिस पर इस मामले में कार्रवाई करने का दबाव बनाया जाए, ताकि दोषियों को सजा मिले और वहां जो हिंदू और सिख परिवार डरे सहमे हुए हैं उन्हें सुरक्षा मुहैया कराई जाए। अमरी ने कहा कि बार-बार मुस्लिम वोटरों को बहकाने वाले असुद्दीन ओवैसी अब पाकिस्तान के खिलाफ क्यों नहीं बोलते।
उन्होंने कहा कि एक तरफ पाक मॉडल करतारपुर साहिब के बाहर फोटो सेशन करवाकर हमारी भावनाओं को ठेस पहुंचा रही है वहीं दूसरी तरफ इस मामले में पाक सरकार चुप्पी साधे हुए है। ऐसे कृत्यों के कारण सिख समुदाय में रोष बढ़ता जा रहा है।
करतारपुर साहिब गुरुद्वारे में मॉडल के फोटोशूट पर बवाल, देखें
https://youtu.be/H-p1pitqzKo