डेली संवाद, जालंधर/कपूरथला
आई.के. गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी (IKGPTU) में शुक्रवार को संविधान दिवस पूर्ण श्रद्धा एवं नैतिक भाव से मनाया गया। यूनिवर्सिटी रजिस्ट्रार आई.ए.एस जसप्रीत सिंह समारोह में मुख्यातिथि के तौर पर उपस्थित हुए। डिप्टी रजिस्ट्रार डा. संदीप महमी समारोह के वक्ता विशेष रहे।
इस दौरान मंच से भारतीय संविधान के जनक एवं निर्माता डॉ. बाबा साहब आम्बेडकर जी को पुष्प अर्पित कर नमन किया गया। साथ ही संविधान प्रस्तावना की प्रति को बड़े आकार में सार्वजानिक करते हुए सभी को इसे अपने कार्यालयों में लगाने का आह्वान किया गया। वक्ता रहे डिप्टी रजिस्ट्रार डा. संदीप महमी ने कहा कि हर भारतीय नागरिक के लिए हर साल 26 नवंबर का दिन बेहद खास है। यही वह दिन है जब देश की संविधान सभा ने मौजूदा संविधान को विधिवत रूप से अपनाया था।
आजाद नागरिक की भावना का एहसास
उन्होंने कहा कि यह संविधान ही है जो हमें एक आजाद देश का आजाद नागरिक की भावना का एहसास कराता है। जहां संविधान के दिए मौलिक अधिकार हमारी ढाल बनकर हमें हमारा हक दिलाते हैं, वहीं इसमें दिए मौलिक कर्तव्य में हमें हमारी जिम्मेदारियां भी याद दिलाते हैं। उन्होंने मंच से उपस्थित सभी स्टूडेंट्स को बाबा साहब जी की इस विशेष दिन से पूर्व दी गई स्पीच को जरूर पढ़ने का आह्वान किया।
मंच से रखे गए तथ्यों के मुताबिक साल 2015 में संविधान के निर्माता डॉ. आंबेडकर जी के 125वें जयंती वर्ष के रूप में 26 नवंबर को सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय ने इस दिवस को ‘संविधान दिवस’ के रूप में मनाने के केंद्र सरकार के फैसले को अधिसूचित किया था। संवैधानिक मूल्यों के प्रति नागरिकों में सम्मान की भावना को बढ़ावा देने के लिए यह दिवस मनाया जाता है।
आई.ए.एस जसप्रीत सिंह ने संविधान की प्रस्तावना पढ़ी
यूनिवर्सिटी रजिस्ट्रार आई.ए.एस जसप्रीत सिंह ने संविधान की प्रस्तावना पढ़ी। इस दौरान सभा में उपस्थित सभी ने संविधान के पालन की शपथ ली। रजिस्ट्रार की तरफ से सभी को संविधान दिवस की बधाई दी गई। इस अवसर पर यूनिवर्सिटी के एसोसिएट प्रोफेसर डा. सतवीर सिंह, डिप्टी कंट्रोलर परीक्षाएं इंजीनियर संदीप कुमार काजल, डिप्टी रजिस्ट्रार परमजीत सिंह गिल, डिप्टी डायरेक्टर कॉर्पोरेट रिलेशन्स इंजीनियर नवदीपक संधू, सहायक प्रोफेसर विवेक अग्रवाल, गजल शर्मा व् अन्य उपस्थित रहे।
कांग्रेस नेता ने IAS अफसर को बताया कलंक, देखें VIDEO
https://youtu.be/JGsn0vm3g24