चंडीगढ़। पंजाब भवन में मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और किसान नेताओं की मीटिंग शुरू हो गई है। हालांकि इससे पहले माहौल गर्मा गया था। किसान नेताओं ने कहा कि सीएम सिक्योरिटी ने उन्हें धक्के मारे। उन्होंने कहा गया कि सीएम आ गए हैं, इसलिए पहले वे अंदर जाएंगे। इसी बात को लेकर किसान नेताओं ने नारेबाजी शुरू कर दी।
इसके बाद पहले कृषि मंत्री रणदीप नाभा बाहर आए और माफी मांगी। इसके बाद किसान अड़ गए तो सीएम चन्नी बाहर आए और किसान नेताओं को बुलाकर अंदर ले गए। किसानों ने कहा कि उन्हें बुलाकर यहां अपमानित किया जा रहा है।
किसानों के साथ चन्नी की पहली मीटिंग
चरणजीत चन्नी के पंजाब का CM बनने के बाद किसान यूनियन से यह पहली मीटिंग है। इस मीटिंग में किसानों की कर्ज माफी, उन पर दर्ज केस रद्द करने जैसे कुल 18 मुद्दे उठाए जाएंगे। खास बात यह है कि इसमें किसान इसमें पंजाब के सरकारी विभागों में गैर पंजाबियों की भर्ती रद्द करने की भी मांग उठाएंगे।
इसके अलावा फिरोजपुर में किसान नेता को कार से घसीटने वाले अकाली नेता की गिरफ्तारी की मांग भी की जाएगी। वहीं, दूध की कीमत भी 10 रुपए प्रति लीटर बढ़ाने की मांग होगी। इसके अलावा केंद्र सरकार के विवादित कृषि कानूनों का मुद्दा नहीं है। क्योंकि सीएम चन्नी की सरकार इन्हें विधानसभा में पहले ही खारिज कर चुकी है।
जालंधर का यह बिजनेसमैन है टैक्स चोर, देखें कैसे कर रहा है टैक्स चोरी, देखें VIDEO
https://youtu.be/4o-0orx_Tas