डेली संवाद, जालंधर
नगर निगम के अधिकारी किस तरह से पिक एंड चूस का पालिसी पर काम कर रहे हैं, उसका प्रत्यक्ष उदाहरण आज उस वक्त देखने को मिला, जब लाडोवाली रोड पर भाजपा के एक नेता की इमारत को सील कर दिया, जबकि उसी रोड पर प्रताप बाग के पास दो मंजिला अवैध रूप से बन रही कामर्शियल शोरूम पर कोई कार्रवाई नहीं की, जबकि इसकी शिकायत भी कमिश्नर से की जा चुकी है।
नगर निगम की टीम ने आज भाजपा नेता की एक इमारत को अवैध बताते हुए सील कर दिया। हालांकि इमारत मालिक भाजपा नेता का दावा है कि उनका नक्शा पास है, एक फ्लोर ही बगैर नक्शे के बना है, जिसकी फीस के लिए उन्होंने नगर निगम में आवेदन किया हुआ। बावजूद इसके नगर निगम की टीम ने उसकी इमारत सील कर दी।
भाटिया की इमारत से इतना प्यार क्यों
हैरानी की बात तो यह है कि नगर निगम की टीम ने जिस रास्ते से जाकर भाजपा नेता की इमारत को सील किया है, उसी रास्ते पर सबसे पहले भल्ला नाम की एक अवैध इमारत पर काम चल रहा है। ये इमारत बगैर नक्शे के बनाई जा रही है। नीचे पूरा फ्लोर बन गया है अब दूसरी मंजिल पर निर्माण चल रहा है। लेकिन निगम अधिकारियों को भाटिया की इमारत से लगाव ज्यादा है।
प्रताप बाग के पास भल्ला नाम से अवैध रूप से दो मंजिला शोरूम बन रहा है। इसकी शिकायत निगम कमिश्वर से की गई है। शिकायत के बाद भी निगम कमिश्नर ने कोई कार्रवाई नहीं की। जबकि उक्त इमारत अभी भी तेजी के साथ बन रही है।
जालंधर का यह बिजनेसमैन है टैक्स चोर, देखें कैसे कर रहा है टैक्स चोरी, देखें VIDEO
https://youtu.be/4o-0orx_Tas