डेली संवाद, एसएएस नगर
पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने आज यहाँ वर्चुअल अस्पताल गिन्नी हैल्थ, एक डिजिटल आधारित स्वास्थ्य देखभाल की सुविधा का उद्घाटन किया। ‘फिनवसिया’ के संस्थापक सरवजीत सिंह विर्क और ‘गिन्नी हैल्थ’ के सी.ई.ओ. गुरजोत सिंह नरवाल की उनके अलग स्वास्थ्य देखभाल के प्रयास की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री चन्नी ने कहा कि प्रौद्यौगिकी ने स्वास्थ्य मापदण्डों की रिमोट निगरानी को संभव बनाया है, जिससे मरीज़ के रोग की सही पहचान करके उसकी जीवन शैली में स्थायी बदलाव लाकर बीमारी की रोकथाम या जोखिम को कम से कम करने में बड़ी मदद मिली है।
गिन्नी हैल्थ के डायरैक्टर डा. अनिल भंसाली, जो पीजीआई से सेवामुक्त एक मशहूर ऐंडोक्रीनोलोजिस्ट हैं, ने मुख्यमंत्री चन्नी को बताया कि तकनीकी क्रांति ने हमें उपरकरणों की मदद से मरीज़ की जीवन शैली और गतिविधियों को दूर से निगरानी करने के योग्य बनाया है, जिस कारण बचाव उपाय करने में आसानी हुई है।
मुख्यमंत्री के बाजू पर भी ऐसा ही उपकरण लगाया गया
मुख्यमंत्री को एक मोबाइल तकनीक संबंधी अवगत करवाया गया जो बाजू में फिट किए एक से उपकरण में ग्लूकोज के उस समय के डेटा को एनएफसी तकनीक के द्वारा मोबाइल फ़ोन में ट्रांसफर करती है, जिससे सम्बन्धित व्यक्ति अपने भोजन में क्या शामिल करना है और क्या नहीं के बारे में फ़ैसला कर सके। इस मौके पर मुख्यमंत्री के बाजू पर भी ऐसा ही उपकरण लगाया गया।
इस मौके पर स. गुरजोत सिंह नरवाल ने बताया कि इस प्रोजैक्ट के अंतर्गत अगले 3 सालों में 100 करोड़ रुपए तक का और अगले 5 से 7 सालों में 350 करोड़ रुपए का संभावित निवेश किया जाएगा और यह 500 से अधिक लोगों को रोजग़ार के अवसर प्रदान करने के साथ-साथ पंजाब के स्वास्थ्य उद्योग में गुणवत्ता और देखभाल के विश्वस्तरीय मानक को लेकर आएगा।
इस मौके पर अन्यों के अलावा पूर्व मंत्री और मोहाली से विधायक बलबीर सिंह सिद्धू, प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी प्रधान और श्री फतेहगढ़ साहिब से विधायक कुलजीत सिंह नागरा और मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव हुसन लाल भी मुख्यमंत्री के साथ उपस्थित थे।
Shiromani Akali Dal की मुख्य सलाहकार का इस्तीफा। Sukhbir Badal पर लगाए सनसनीखेज आरोप, देखें VIDEO
https://youtu.be/w1_ti3bU-Ws