चंडीगढ़। पंजाब में कुछ महीनों बाद विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पंजाब चुनाव को लेकर काफी एक्टिव नज़र आ रहे हैं.
अरविंद केजरीवाल ने हालांकि 14 नवंबर का मोगा दौरा रद्द कर दिया है. अरविंद केजरीवाल एक और बड़ा चुनावी वादा करने के लिए मोगा के दौरे पर आने वाले थे. अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) ने भी साफ किया है कि वह राजनीति में एंट्री नहीं कर रहे हैं.
केजरीवाल ने किसानों से किया है वायदा
अरविंद केजरीवाल पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab Election) को लेकर अब तक कई बड़े वादे कर चुके हैं. केजरीवाल ने पहले एलान किया था कि पंजाब में आप की सरकार बनने पर 300 यूनिट तक बिजली फ्री दी जाएगी. इसके अलावा केजरीवाल ने किसानों के लिए भी कई बड़े एलान करने का वादा किया है.
आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता नवदीप सिंह ने केजरीवाल का दौरा रद्द होने की जानकारी दी है. नवदीप सिंह ने हालांकि साफ किया है अरविंद केजरीवाल 18 नवंबर को मोगा के दौरे पर आ सकते हैं.
सोनू सूद ने तोड़ी चुप्पी
अंग्रेजी अखबार द ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक अभिनेता सोनू सूद केजरीवाल के मोगा दौरे पर उनसे मुलाकात नहीं करेंगे. सोनू सूद ने उन खबरों को नकारा है जिनमें उनके राजनीति में एंट्री करने का दावा किया जा रहा था.
सोनू सूद ने कहा, ”मेरा राजनीति में आने का कोई इरादा नहीं है. फिल्मों में काम करना मेरी प्राथमिकता है.” बता दें कि कुछ महीनों पहले सोनू सूद अरविंद केजरीवाल से मिलने पहुंचे थे. जिसके बाद सोनू सूद के राजनीति में एंट्री करने की खबरें तेज हुई.