विजय बहादुर तिवारी
डेली संवाद, गोण्डा
निर्वाचक नामावलियों के विशेष पुनरीक्षण दिवस पर आयुक्त एसवीएस रंगाराव ने विधानसभा क्षेत्र गोंडा एवं कटराबाजार के प्राथमिक/पूर्व माध्यमिक विद्यालय बालपुर, बटौरा बख्तावर व हारीपुर में निरीक्षण किया। आयुक्त ने मौके पर मौजूद बीएलओ से जानकारी ली। आयुक्त ने बीएलओ रजिस्टर चेक किया। फार्म 6,7,8 व 8क की उपलब्धता के बारे जानकारी ली।
उन्होंने निर्देश दिए कि विशेष तिथियों में सभी बूथों पर सभी बीएलओ की उपस्थिति तय की जाए तथा विशेष अभियान का व्यापक प्रचार प्रसार भी कराया जाए ताकि ज्यादा से ज्यादा से अर्ह मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में शामिल किया जा सके।
तहसील सदर निर्वाचन एवं कंट्रोल रूम का औचक निरीक्षण
जिला निर्वाचन अधिकारी मार्कंडेय शाही ने निर्वाचन कार्यालय, तहसील सदर निर्वाचन एवं कंट्रोल रूम का औचक निरीक्षण किया। इसके बाद तहसील सदर अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय दुल्लापुर खालसा पहुंचकर पुनरीक्षण कार्य का जायजा लिया। वहां पर नियुक्त दो बीएलओ और प्रधानाध्यापक मौजूद मिले। डीएम ने उनसे बीएलओ रजिस्टर चेक किया।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी एसडीएम और बीएसए को निर्देशित किया कि जिन जिन बूथों पर बीएलओ और अध्यापक गैर हाजिर हों उनकी रिपोर्ट दी जाए तथा अनुपस्थित कर्मियों का वेतन अदेय करते हुए निलंबित कर दिया जाए।