डेली संवाद, मोगा
नशों के विरुद्ध चल रही मुहिम के अंतर्गत पंजाब पुलिस ने मंगलवार को मोगा के धर्मकोट सब-डिविजन के बद्दूवाल बाइपास पर स्थित एक गोदाम से 1800 किलो वजन वाली भुक्की की 90 बोरियां (20 किलो प्रति बोरी) बरामद की हैं। पुलिस ने गोदाम में से एक ट्रक (एचआर-64-6149) और एक एमयूवी ज़ाईलो (पीबी -05 -जे-9539) को भी कब्जे में लिया है।
इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये डीजीपी पंजाब इकबाल प्रीत सिंह सहोता ने बताया कि पुलिस को मिली सूचना पर कार्यवाही करते हुए एसएसपी मोगा सुरिन्दरजीत सिंह मंड ने पुलिस टीम को गोदाम पर छापेमारी के लिए भेजा।
डीजीपी ने बताया कि पुलिस टीमों ने भुक्की को जब्त करने में कामयाबी हासिल की है और गाँव दौलेवाला के पिप्पल सिंह, जो कि ऐनडीपीऐस एक्ट के अंतर्गत 30 साल की सजा काट रहा है, समेत 11 व्यक्तियों के विरुद्ध केस दर्ज किया है।
10 दोषियों की हुई पहचान
अन्य 10 दोषियों की पहचान इन्द्रजीत सिंह उर्फ लाभा, मिन्ना सिंह, रसाल सिंह उर्फ नन्नू, कर्मजीत सिंह उर्फ कर्मा, गुरजिन्दर सिंह उर्फ मोटू, जुगराज सिंह उर्फ जोग्गा, लखविन्दर सिंह उर्फ कक्कू, परमजीत सिंह उर्फ पम्मा और बूटा सिंह, सभी निवासी गाँव दौलेवाला और मंगल सिंह निवासी गाँव मंदिर के तौर पर हुई है।
एसएसपी सुरिन्दरजीत सिंह मंड ने कहा कि आगे जांच जारी है और जल्द ही सभी दोषिओं को गिरफ्तार कर लिया जायेगा। बताने योग्य है कि थाना धर्मकोट में एन.डी.पी.एस. एक्ट की धारा 15-61/85 अधीन एफ.आई.आर नंबर 202 तारीख 1 नवंबर, 2021 को दर्ज की गई है।
Navjot Sidhu ने CM चरणजीत सिंह चन्नी के फैसलों को बताया झूठ और फरेब
https://youtu.be/WC631oixpGA
लेटेस्ट हिन्दी न्यूज के लिए इसे क्लिक करें और हमारे Telegram ग्रुप को अभी ज्वाइन करें